हमें भीख में मिली आजादी…कंगना की बढ़ी मुश्किलें, एक और शिकायत दर्ज

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों (Kangana Ranaut Statement) के चलते विवादों का हिस्सा बनती है। कंगना हर दिन कई ऐसे विवादित बयान (Kangana Ranaut Controversial Statement) देती है, जो सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन की दुनिया तक सुर्खियां बटोरते हैं। याद दिला दें बीते दिनों की अभिनेत्री ने आजादी (Kangana Ranaut Statement On Azadi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसकी चर्चा अब तक हो रही है। ऐसे में यह मामला अब एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आया है। इस मामले में एक बार फिर कंगना की मुश्किलें बढ़ने लगी है।

Kanagana Ranaut
Image Credit- Social Media

कंगना की बढ़ी मुश्किलें

दरअसल हाल ही में कंगना के खिलाफ इस मामले को लेकर एक और शिकायत दर्ज की गई है। अभिनेत्री के खिलाफ 28 दिसंबर को शिकायत मुंबई कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री भरत सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है। कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री भारत सिंह ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करा एक बार फिर उनकी मुसीबत बढ़ा दी है।

Image Credit- Social MediaKanaga Ranaut

आजादी बयान पर दर्ज एक और शिकायत

अपने बयान के कारण कंगना पहले से ही काफी आलोचना का सामना कर चुकी हैं। ऐसे में इस मामले में कंगना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में पहले ही कई सारी शिकायतें दर्ज है। इतना ही नहीं इस मामले को मुद्दा उठाते हुए कई लोगों ने कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात भी कही है।

Kangana Ranaut
Image Credit- Social Media

कंगना के खिलाफ दर्ज एक शिकायत में कहा गया है कि- कंगना रनौत का यह गैर जिम्मेदाराना बयान इंटरव्यू के जरिए सारी दुनिया में गया है। इससे भारतीय नागरिको, देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, नायको और पूर्व नेताओं की राष्ट्रीय गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंची है।

Kangana Ranaut
Image Credit- Social Media

याद दिला दे कंगना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान आजादी पर बड़ा बयान दिया था। इस दौरान गंगा ने कहा था कि हमे आजादी भीख में मिली है। कंगना के इस बयान के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सवालों के घेरे में खड़ी कंगना पर इस बयान के चलते एक के बाद एक कई केस दर्ज हो चुके हैं।

Kangana Ranaut
Image Credit- Social Media

कंगना के इस बयान पर कई लोगों ने उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात भी कही है। वहीं इस बयान को लेकर लगातार चल रहे विवाद के बीच कंगना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने बयान को सही करार दिया था। उन्होंने इस दौरान अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि- वह अपना पद्मश्री सम्मान वापस कर देंगी, अगर कोई उन्हें यह बताएगा कि आखिर 1947 में क्या हुआ था?