196 करोड़ कैश, 23 किलो सोना और…देखें पीयूष जैन के ‘गुफाओं’ से ऑन रिकॉर्ड क्या-क्या मिला?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कानपुर (Kanpur) और कन्नौज (Kannauj) वाले घरों से मिले 196 करोड़ केश और 23 किलो सोने ने लोगों को हैरान कर दिया है। इनकम टैक्स (Income Tax) द्वारा पीयूष जैन (Piyush Jain Case) के कन्नौज और कानपुर के घर और गोदाम (IT Raid on Piyush Jain House) से ऑन रिकॉर्ड कुल कितने रुपयों की बरामदगी की गई है इस बात का खुलासा हाल ही में किया गया है। इस दौरान डाटा में उनके पास से मिले ऑन रिकॉर्ड की सूची सरकारी आंकड़ों के आधार पर जारी की गई।

Piyush Jain
Image Credit- Social Media

पीयूष जैन के घेरे से क्या-क्या मिला

पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज वाले घर में हुई छापेमारी पर अब तक का ओवरऑल अपडेट सामने आ चुका है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल मिलाकर 213.45 करोड रुपए की बरामदगी की गई है, जिसमें कैश सोने और चंदन के तेल की कीमत भी शामिल है। कुल बरामदगी में 177.45 करोड़ कैश बरामद हुए हैं, जबकि कन्नौज से 19 करोड़ रुपए मिले हैं।

Piyush Jain
Image Credit- Social Media

इस दौरान छापेमारी में पीयूष जैन के घर से 23 किलो सोने की ईंट भी बरामद की गई है। बता दे इन सोने के इस ईट की कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है। इसके अलावा चंदन की लकड़ी का तेल भी मिला है, जो कि करीब 600 किलो तक बताया जा रहा है। इसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है।

Piyush Jain
Image Credit- Social Media

जेल में बंद पीयूष जैन से जल्द होगी पूछताछ

पीयूष जैन के दोनों घरों से मिले सभी सामानों और कैश को जीएसटी विभाग की टीम ने जप्त कर दिया है और सीजीएसटी एक्ट के सेक्शन 132 के तहत पीयूष जैन को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने पीयूष जैन को सोमवार को ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Piyush Jain House
Image Credit- Social Media

मौजूदा हालातों को देखते हुए यह साफ नजर आ रहा है कि पीयूष जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली है। वही पीयूष जैन पर एक और मुसीबत जल्द ही मंडराने वाली है, जिसके तहत उन पर गोल्ड स्मगलिंग के मामले में डीआरआई ने कस्टम एक्ट 110 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही टीम ने उनके पास से बरामद 23 किलो सोने को अपने कब्जे में भी ले लिया है।

Piyush Jain
Image Credit- Social Media

डीआरआई यानी ने राजस्व खुफिया महानिदेशालय ने इस मामले में शक जताया है कि पीयूष जैन के पास से जो सोना बरामद किया गया है, वह सभी दुबई से स्मगलिंग के जरिए लाया गया है। यही कारण है कि उनके पास से बरामद किए गए सोने के बिस्कुटों के सीरियल नंबर को मिटाने की कोशिश की गई है। फिलहाल इस मामले पीयूष जैन को कस्टडी में लेकर डीआरआई जल्द ही कोर्ट से आवेदन कर पूछताछ की मांग करेंगे और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।