हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत (Hisar Murder Case) हो गई है। दरअसल यहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 4 लोगों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली है। इस मामले में डीआईजी का कहना है कि घर का मुखिया अंधविश्वास और धार्मिक प्रवृत्तियों से ग्रसित था। उसने मोक्ष (Moksha) प्राप्ति के लिए पहले अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला हिसार के अमरोहा के नंगथला गांव का है, जहां कुछ लोगों ने रमेश नाम के एक शख्स का शव बरवाला रोड पर पड़ा देखा। शव को रोड पर देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि किसी वाहन की चपेट में आने से रमेश की मौत हो गई होगी। वही जब ग्रामीण रमेश के घर वालों को यह खबर देने के लिए उसके घर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख दहल उठे।
रमेश के घर पर उसकी पत्नी सुनीता, दो बेटियां और एक बेटा पहले से वहां पर खून में लथपथ (Murder and Suicide in Hisar) पड़े थे। घर का नजारा देख लोगों के हाथ पैर सुन हो गए। वहीं मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या कहती है शुरूआती जांच
घटना को लेकर की गई शुरुआती जांच पड़ताल के बाद डीआईजी बलवान सिंह राणा (DIG Balwan Singh Rana) का कहना है कि- मकान मालिक की एक डायरी मिली है, जिससे साफ होता है कि वह धार्मिक प्रवृत्तियों का था और मोक्ष प्राप्ति के लिए उसने अपने परिवार की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
खीर में दी नशे की दवाई
पुलिस का कहना है कि घर के मुखिया ने रात को खीर में नशे की गोलियां मिलाकर सब को खिलाई थी। उसके बाद रात को ही सड़क खोदने वाले कुदाल से तीनों बच्चों और पत्नी के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने बिजली के करंट के जरिए आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। इसके बाद बीच सड़क चल रहे वाहन के आगे आकर उसने आत्महत्या कर ली, ताकि उसे मोक्ष मिल सके।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022