जाने क्या है चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बनाए जाने की प्रक्रिया, कौन हो सकते हैं देश के अगले सीडीएस

भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे, लेकिन पिछले दिनों विमान हादसे में उनकी मौत हो गई है जसकी वजह से फिलहाल चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद रिक्त हो गया है।  इस वजह से नई नियुक्ति को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है, विशेष रूप से यह कि देश का अगला सीडीएस किसे बनाया जाएगा ।

इन नामों पर है चर्चा

इस पद के लिए कई नाम हैं, जिनके बारे मे लोगों का ध्यान जा रहा और उस पर चर्चा हो रही लेकिन इन सबके बीच जो नाम सबसे आगे चल रहा है, वह है थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे(Manoj Mukund Naravane) का नाम। आपको बता दें कि वे अगले साल अप्रैल में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे मे हर लोगों के मन मे एक कौतुहल है कि सीडीएस की नियुक्ति की आखिर क्या प्रक्रिया है।

क्या है(CDS) प्रक्रिया(What is the process to be made CDS)

सीडीएस एक चार स्टार सैन्य अधिकारी होते है, जिनका चुनाव भारतीय सेनाओं के अधिकारयों में से किया जाता है। अगले सीडीएस की नियुक्ति के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है, वह यह है कि सरकार द्वारा थलसेना, वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ कमांडरों के नामों का एक पैनल बनाया जाएगा। तीनों सेनाओं द्वारा सिफारिश की जाएगी, इसके अधार पर ही इस पैनल को अंतिम रूप दिया जा सकेगा।

कितना लगेगा समय

इस प्रक्रिया के पूरा होने में दो या तीन दिन का समय लग सकता है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास भेजा जाएगा, उनके द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी, जिसके बाद नामो पर विचार किए जाने के लिए नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति के पास भेजा जाएगा , उनके द्वारा देश के अगले सीडीएस पर अंतिम निर्णय दिया जाएगा।

यह भी जानकारी सामने आई है कि सीडीएस की नियुक्ति प्रक्रिया मे भी वही प्रोटोकोल होंगे, जो तीनों सेनाओं के प्रमुखों की नियुक्ति के होते हैं। कयास लगाए जा रहे कि लद्दाख में गतिरोध से निपटने तथा समग्र प्रदर्शन के आधार पर जनरल नरवणे अगले CDS होंगे।यह इसलिए भी कहा जा रहा कि वे तीनों सेना प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ हैं।

Manish Kumar