कोविड-19 के संक्रमण ने जहां अच्छे अच्छे की कमर तोड़ दी तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कमाई के मामले मे आगे बने हुए हैं। वे झारखण्ड के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता हैं। यह जानकारी पूर्व कप्तान द्वारा दायर आयकर रिटर्न और दिये गये एडवांस टैक्स के ब्योरे से प्राप्त हुई है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एम एस धोनी ने आयकर के रूप में 30 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार को किया था। पिछले साल उनकी कर योग्य आमदनी 100 करोड़ रुपये थी। वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक एडवांस टैक्स के रूप में 10 करोड़ रुपये राज्य सरकार के खाते में जमा कराए। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में उन्होंने अप्रैल 2021 से नवंबर 2021 तक एडवांस टैक्स के रूप में 13 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
माही बने झारखंड के सबसे बड़े करदाता
धोनी द्वारा दोनों वित्तीय वर्षों के दौरान नवंबर तक दिये गये एडवांस टैक्स की तुलना की जाए तो चालू वित्तीय वर्ष के दौरान उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक टैक्स जमा कराया है। इस हिसाब से यदि अनुमान लगाया जाए तो चालु वित्तीय वर्ष 2021-22 में उनकी कर योग्य आया 130 करोड़ रुपये है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की शुरुआती महीनो मे ही कोविड-19 का अटैक हो गया था। इस वजह से काफी समय खेलों के आयोजन पर पाबन्दी लगा दी गई थी। कोविड-19 की वजह से आइपीएल की तारीख भी काफी आगे कर दी गई थी।
आधा आइपीएल खेले जाने के बाद मैच को दुबई शिफ्ट कर दिया गया था। वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी कोविड-19 का संकट देखा गया और कोरोना के दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन तक की नौबत आई। हालांकि कोरोना संकट पहले की तुलना में इस बार कम था। इस कारण कोरोना के दूसरी लहर में लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट मिलती गयी। अतः चालू वित्तीय वर्ष के दौरान आइपीएल का आयोजन किया गया। आइपीएल की वजह से पूर्व क्रिकेटर धोनी की आमदनी में गत वित्तीय वर्ष की तुलना मे 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं धौनी :
गौरतलब है कि अपनी कप्तानी से क्रिकेट की दुनिया मे सनसनी मचा देने वाले माही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 15 अगस्त 2020 को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। चार जनवरी 2017 से वे अंतरराष्ट्रीय वन डे क्रिकेट मे हिस्सा लेना छोड़ चुके हैं। अब तक मे कप्तान कूल धोनी 90 टेस्ट मैच और 341 वन डे मैच खेल चुके हैं। वे 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। वे अभी चेन्नई सुपर किंग के लिए आइपीएल का हिस्सा हैं। इस वर्ष उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग ने 12 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024