केदारनाथ की जिस गुफा में कभी पीएम मोदी ने साधना की थी, उस गुफा सहित तीन अन्य गुफा में श्रद्धालुओं को होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। अब कोई भी श्रद्धालु गुफाओं की बुकिंग कर साधना और उपासना कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद यहाँ साधना की थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आने लगे। इसके ध्यान में रखते हुए सरकार ने तीन नई गुफाओं का निर्माण करा दिया है, जो अगले साल से श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होंगे।
केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि पीएम मोदी ने 2019 में रुद्र गुफा में साधना किया था, जिसके बाद कई सारे श्रद्धालु यहाँ आने लगे। इसके बाद इस गुफा की बुकिंग कराने का फैसला लिया गया। जब बुकिंग की वेटिंग लंबी होने लगी तो सरकार ने यहां पर तीन और गुफाओं का निर्माण कराने का फैसला लिया और अब तीनों गुफाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि इन गुफाओं के लिए अगले साल से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
मंत्रालय के अधिकारियों से यह जानकारी सामने आई कि वर्ष 2020 में कोरोना की वजह से 25 श्रद्धालुओं ने साधना की थी, जबकि वर्ष 2021 में 95 श्रद्धालु यहां पर पहुंचे थे। अगले साल से यहां काफी बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं के पँहुचने का अनुमान है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी तैयारी की जा रही है, जिससे श्रद्धालु घर बैठे बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग एक दिन से सात दिन के लिए की जा सकेगी। रोजाना का किराया करीब1500 और करीब 180 टैक्स होगा। चारों गुफा मंदाकिनी नदी के किनारे बनी हैं। हेलीपैड से गुफा तक जाने के लिए मंदाकिनी नदी पर पुल का निर्माण भी कराया गया है।सभी गुफाएं केदारनाथ से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मिलेगी होटल जैसी सुविधाएं
अधिकारियों ने यह भी बताया कि गुफा में बेड भी मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही सर्दी से बचने के लिए हीटर भी होंगे आउट गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक केटल की व्यवस्था होगी। वेस्टर्न टायलट की भी व्यवस्था होगी। मोबाइल नेटवर्क समेत कई अन्य सुविधाएं भी श्रद्धालुओं को मिल सकेगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024