बिहार के इन 8 जिलों से झारखंड के कई शहरों के लिए चलेंगी सरकारी बसें, इतना सस्ता हो जाएगा किराया

अगले महीने से बिहार परिवहन विभाग के द्वारा लगभग 200 रूटों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी । आने वाले समय में बिहार और झारखंड के बीच सफर को और आसान बनाने के लिए कई सेवाएं शुरू की जाएंगी । बिहार के कई शहरों से झारखंड के लिए बसे खोली जाएंगी ।

इन रूटों के लिए शुरू होंगी बस सेवाएं

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा उत्तर बिहार से झारखंड के लिए बसें खोली जाएंगी । इन बसों के खुलने से कम किराए में सुगम तरीके से बिहार और झारखंड के बीच आवागमन संभव हो पाएगा । खबरों के मुताबिक उत्तर बिहार के 8 जिलों से झारखंड के विभिन्न शहरों के लिए बस चलाने की योजना बनाई गई है ।  मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी से झारखंड के लिए बसें खोली जाएंगी । इन जिलों से चलकर बसें झारखंड में रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर और हजारीबाग जैसे शहरों के लिए जाएगी । फिलहाल झारखंड के इन शहरों के लिए ट्रेनों का ही परिचालन हो पा रहा है ।

यात्रियों को होगी बचत

जानकारी के अनुसार वर्तमान में मुजफ्फरपुर से रांची, टाटा, धनबाद और बोकारो के लिए निजी बस सेवाओं का परिचालन इन रूटों पर हो रहा है । लेकिन बिहार राज्य परिवहन विभाग के बसों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी आसानी होगी क्योंकि इसका किराया निजी ऑपरेटरों से 10 से 25 फ़ीसदी तक कम होगा । वर्तमान में चंपारण के मोतिहारी से दो और बेतिया से एक बस चलाने की योजना बनाई गई है । दूसरी तरफ सीतामढ़ी से टाटा और बोकारो, दरभंगा से रांची, बोकारो और टाटा के लिए बसों का परिचालन किया जाएगा । इसके साथ ही समस्तीपुर से टाटा और मधुबनी से टाटा और बोकारो के लिए बसें चलाई जाएंगी ।