सुषमा स्वराज को पद्म विभूषण से किया गया सम्मानित, बेटी बांसुरी ने लिया अवार्ड

Sushma Swaraj Padma Vibhushan: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है । सोमवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित पद्मा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा यह पुरस्कार दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने प्राप्त किया । सुषमा स्वराज के अलावा खेल एवं मनोरंजन जगत के कई हस्तियों को पद्मा विभूषण से सम्मानित किया गया है ।

सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल, शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा, गायक अदनान सामी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सहित चिकित्सा एवं रक्षा क्षेत्र के भी कई अन्य सदस्यों को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाज कर सम्मान दिया गया है ।

प्रधानमंत्री संग गृह मंत्री भी रहे मौजूद

बता दें कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे । इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे ।