सोना दुनिया की सबसे कीमती चीजों में से एक है। पर, क्या हो अगर किसी नदी से लगातार सोना निकलना शुरू हो जाये। है ना बहुत हैरानी की बात। कुछ ऐसा ही अजूबा इंडोनेशिया में देखने को मिला जहां अचानक एक ‘सोने का द्वीप’ लोगों के सामने उभर आया और यहां लोगों को सोने के जेवर, अंगूठियां, बौद्ध मूर्तियां और कीमती सिरेमिक बर्तन मिलने लगे।
इंडोनेशिया के पालेमबैंग प्रांत की है घटना
यह मामला इंडोनेशिया के पालेमबैंग प्रांत का है जहां स्थित मूसी नदी में अचानक काफी समय से गायब एक द्वीप दिखा है। आपको बता दें कि मूसी नदी की तलहटी से सोने के आभूषण और कीमती वस्तुएं मिल रही हैं। जानकारी के मुताबिक जब मूसी नदी से निर्माण कंपनियां रेत निकाल रही थी तब रेत के साथ कीमती वस्तुएं भी बाहर आने लगी। मिली जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया के प्राचीन इतिहास में इस जगह को श्रीविजया शहर कहा जाता था। प्राचीनकाल में यह काफी समृद्ध शहर हुआ करता था।
सरकार ने नहीं दिया है कोई आदेश
अभी तक नदी की तलहटी से सोने के आभूषण, सोने के तलवार और बांसुरी, मंदिर की घंटियां, यंत्र, सिक्के, सिरेमिक बर्तन और बौद्ध मूर्तियां निकल रही है। इस सिलसिले में मरीन आर्कियोलॉजिस्ट सीन किंग्सले ने बताया कि इंडोनेशिया की सरकार की ओर से श्रीविजया शहर को खोजने के लिए किसी तरह का खनन कार्य नहीं किया गया है और अभी तक जितने भी आभूषण या कीमती वस्तुएं इस नदी से निकलीं हैं उन्हें गोताखोरों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले निजी लोगों को बेंच दिया है।
- एक्स वाइफ़ मलाइका पर अरबाज़ ने कहा था- उसे अलग होना था, पीछा छुड़ाने के लिए देने पड़े करोड़ों - December 9, 2021
- उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ी बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली, इस बबाल ड्रेस के शेयर किया हॉट फोटो - December 4, 2021
- क्रिकेट के साथ मॉडलिंग मे भी जलवा बिखेर चुकी हैं मिताली राज, बोल्ड फोटोशूट से सबको दी थी हिला - December 3, 2021