बिहार वासियों पर फिर से महंगाई की मार पर गई है। पेट्रोल के दामों के बाद सीएनजी और पीएनजी में बढ़ोतरी की गयी है। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में चावल और चीनी के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। इसके अलावा दैनिक जरूरतों के बहुत चीजों में के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है। हालांकि अब सरसों के तेल के दाम धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं, तो भी महंगाई अभी भी बढ़ी हुई है।
अब राजधानी पटना में सीएनजी और पीएनजी गैस महंगा हो गया है। पटना में गैस वितरण करने वाली कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। गेल कंपनी का कहना कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों के बढ़ने के कारण उन्हें भी कीमत बढ़ानी पड़ रही है। गेल के द्वारा बताया गया कि पटना में सीएनजी के दामों में ₹1 प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद पटना में सीएनजी 62.90 प्रति किलोग्राम की रेट से मिलेगी ।वही पीएनजी के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी गई है जिससे इसका दाम ₹31.10 हो गया है। पटना में गैस के दामों में बढ़ोतरी 6 महीने की बात हुई है।
आपको बता दें कि अभी पटना में अनलॉक 6.0 हो गया है. इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. राज्य में अब सब कुछ खोल दिया गया है. बिहार में करीब 6 महीने के बाद मंदिर तथा कोचिंग संस्थान और परिवहन सेवा को मंजूरी मिली है.