ये तो सभी जानते हैं कि भारत की आजादी से पहले ब्रिटिशों द्वारा ही नोट छापे जाते थे और आज के समय में इसकी कीमत काफी बढ़ गई है। 80 साल पूर्व ब्रिटिशों द्वारा एक रुपय का नोट जारी किया गया था जिसकी कीमत आज लाखों रुपये हो चुकी है। जी हां, जिन भी लोगों के पास आज एक रुपये का नोट है वो आसानी से घर बैठे बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं और लखपति बन सकते हैं।
आरबीआई के गवर्नर के हैं हस्ताक्षर :-
दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर जेडब्लू केली ने हस्ताक्षर किए थे जो कि कुछ सालों बाद बंद कर दिया गया था। लेकिन अब ईबे की वेबसाइट में इस नोट की बोली लग रही है जिसके बदले आप सात लाख रुपये कमा सकते हैं। जी हां, ईबे वेबसाइट के अनुसार इस नोट की कीमत सात लाख रूपए है।
साल 1966 में किया गया था पहली बार प्रिंट :-
आपको बतादें कि इस नोट को 80 साल पहले साल 1966 में पहली बार प्रिंट किया गया था जिसकी बोली अब ईबे में लग रही है और इसकी किमत लगभग 45,000 रुपये हैं। जानकारी के मुताबिक आज से 26 साल पहले भारत सरकार ने एक रुपये के नोट को बनाना बन्द कर दिया था मगर फिर साल 2015 में इसे फिर से प्रिंट किया जाने लगा। लेकिन पुराने नोटों की शान ही अलग होती है।
1 रुपये के नोट के अलावा भी नोटों पर मिलेंगे पैसे :-
वैसे केवल 1 रुपये के नोट नही बल्कि अन्य नोटों की भी ईबे की ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बोली लगाई जा रही है जिसमे साल 1949, 1957, और 1964 में प्रिंट किए गए कई नोटों के लिए हजारों रुपए मिल रहे हैं। बतादें कि साल 1957 में प्रिंट किए गए नोट के लिए 15,000 रुपये और साल 1968 में प्रिंट किए गए नोट के लिए 5,500 रुपये की बोली लगाई जा रही है क्योंकि ये नोट ऐसे है जिस पर 786 अंक अंकित किया गया है।
हालांकि नोटों के अलावा सिक्कों की बोलियां भी लगाई जा रही है इसलिए जिन लोगों के पास काफी पुराने सिक्के रखें हुए हैं। वो भी उनको बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
नोट बेचने और खरीदने की ये है प्रक्रिया :-
वही बात करें अगर प्रक्रियाओं की तो आपको बतादें कि नोट बेचने के लिए और खरीदने के लिए आपको ईबे पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद अगर आप नोट बेचना चाहते हैं, तो उसकी फोटो अपलोड करनी होगी जिसके बाद जो भी लोग आपसे ये नोट खरीदना चाहते हैं, वह सीधा आपसे संपर्क करेंगे।
जानकारी के लिए बतादें कि इस प्लेटफॉर्म पर शिपिंग ज्यादातर मामलों में फ्री में की जाती है और कुछ मामलों में 90 रुपये शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा यहां पर केवल ऑनलाइन पेमेंट ही की जाती है ऐसे में आप यहां नगद भुगतान नही कर सकेंगे।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023