आशाराम से लेकर राधे मां तक, किसी के हैं 4 बच्चे तो किसी के 3, जानें इन चर्चित बाबाओं की कितनी हैं संतान

हमारे देश में लोग बेहद जल्द किसी भी बाबा पर विश्वास कर लेते हैं। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल हैं जिन्होंने धर्म के नाम पर लोगों को ठगा है फिर चाहे वो आशाराम बापू हो या फिर राधा माँ।खुद को धर्म ज्ञानी और धर्म का रक्षक कहने वाले इन बाबाओं ने लोगों को खूब लुटा है। कई तो जेल में भी बंद हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको देश में छिड़े जनसंख्या नियंत्रण कानून पर चर्चा के बीच बताते हैं कि इन विवादित धर्मगुरुओं के कितने बच्चे हैं:

आशाराम बापू :-

देश के विवादित बाबाओं में आशाराम बापू से लेकर शामिल है राधे माँ, किसी के 4 बच्चे है तो किसी के 3


कई सालों से जेल में बंद आशारामबापू के कुल तीन बच्चे हैं जिनका नाम नारायण सई, बारता देवी और प्रेरणामूर्ति हैं। इसके अलावा अगर बात करें पत्नी की तो बाबा की पत्नी का नाम लक्ष्मी देवी है।

राधे माँ :-

देश के विवादित बाबाओं में आशाराम बापू से लेकर शामिल है राधे माँ, किसी के 4 बच्चे है तो किसी के 3


इस लिस्ट में अगला नाम राधे माँ का है जिन्होंने एक समय पर लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि राधे माँ का असली नाम सुखविंदर कौर है और उनके दो बेटे हैं जो कि पेशे से बिज़नेस मैन है।

गुरमीत राम रहीम :-

देश के विवादित बाबाओं में आशाराम बापू से लेकर शामिल है राधे माँ, किसी के 4 बच्चे है तो किसी के 3


इस लिस्ट में अगला नाम गुरमीत राम रहीम का हैं जिनपर कई आरोप लगे हुए है। हालांकि आपको बता दें कि गुरमीत बाबा के 4 बच्चे हैं।

संत रामपाल :-

देश के विवादित बाबाओं में आशाराम बापू से लेकर शामिल है राधे माँ, किसी के 4 बच्चे है तो किसी के 3


खुद को धर्म गुरु बताने वाले संत रामपाल के भी 4 बच्चे हैं। वैसे आपको बतादें की खुद को कबीर का अवतार कहने वाले रामपाल के ऊपर भी कई संगीन आरोप है।

निर्मल बाबा :-

देश के विवादित बाबाओं में आशाराम बापू से लेकर शामिल है राधे माँ, किसी के 4 बच्चे है तो किसी के 3

लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अजीबो गरीब उपाय बताने वाले निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरूला की एक संतान है।

Leave a Comment