बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के समुद्री तट से ‘रेमल चक्रवर्ती तूफान’ टकरा चुका है जिसका असर बंगाल के अलावा बिहार में भी देखने को मिल सकता है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में ‘रेमल तूफान’ (Cyclone Remal) का असर देखने को मिल सकता है। इन जिलों में इस चक्रवर्ती तूफान की वजह से तेज बारिश के साथ-साथ 130 से 140 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के अनुमान जताए गए हैं। इसका असर पटना में भी देखने को मिलेगा। जिसे लेकर पटना से कोलकाता और पटना से देवघर के फ्लाइट रद्द कर दिए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार देर रात रविवार को ‘चक्रवर्ती तूफान रेमल’ पश्चिम बंगाल के समुद्री तट से टकराया, जिसकी वजह से तेज हवाएं और बारिश होने लगी। पश्चिम बंगाल मे इस चक्रवर्ती तूफान से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस चक्रवर्ती तूफान से निपटने के लिए बैठक किया है।
बिहार मे होगी हल्की मध्यम बारिश
बता दें कि रेमल साइक्लोन का असर बिहार के उत्तरी भाग में देखने को ज्यादा मिल सकता है, जिसकी वजह से तेज बारिश के साथ तेज हवाएँ चलेगी। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भयंकर गर्मी की राहत मिलेगी। वहीं बिहार के पूर्वोत्तर इलाके से लेकर पूरे बिहार में इसका असर लगभग 5-6 दिनों तक बने रहने कि उम्मीद जताई गई है। इस चक्रवर्ती तूफान कि वजह से कई जिलों में हल्की-मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवा चल सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। इस दौरान बिहार के लगभग सारे इलाके में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है।
इन जिलों मे अलर्ट जारी (Remal Cyclone Bihar)
मौसम विभाग की माने तो बिहार में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं। दक्षिण बिहार में भी इसी तरह के मौसम रहने के आसार हैं। बिहार के अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका के साथ-साथ जमुई जिले में 27 से 28 मई तक बारिश के होने की उम्मीद है। मौसम विभाग का ऐसा मानना है कि इस चक्रवात की वजह से लू में कमी आएगी और पारा भी काफी गिर जाएगा। बिहार के लगभग सारे इलाके में हल्की बारिश और तेज हवा चलने से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024