Gold Price : सोने की रेट दिन प्रतिदिन ऊंचाई पर पहुंच रही है और अभी 24 कैरेट सोने का रेट 71000 प्रति 10 ग्राम हो गया है. हमारे देश में महिलाएं बड़े पैमाने पर गोल्ड ज्वेलरी खरीदती है. जब गोल्ड ज्वैलरी खरीदने लोग जाते हैं तो उसपर कई तरह की चार्ज जोड़े जाते हैं जिससे उनके दाम बढ़ जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सोने के गहनों का रेट (Gold Price) कैसे तय होता है, और मार्केट के मुकाबले गहने क्यों महंगे मिलते हैं?
अलग-अलग क्यों होती है ज्वेलर्स की कीमत (Gold Price ) ?
सोने के गहने पर जो चार्ज लगते हैं उसमे सोने के कीमत के अलावा उसपर मेकिंग चार्ज, ज्वेलरी में जड़े हीरे या अन्य रत्नो की कीमतों को भी शामिल किया जाता है. अलग-अलग ज्वैलर के पास सोने की अलग-अलग कीमत भी होती है क्योंकि उनके खरीदने की लागत के हिसाब से वह सोने की कीमत तय करते हैं.
आपको बता दे की सोने का फाइनल रेट कई तरह से तय किया जाता है जिसमें सोने का वजन, मेकिंग चार्ज, जीएसटी, हॉल मार्किंग और रत्न सबको जोड़कर रेट तय किया जाता है. जोहरी इन दोनों को मिक्स करके आपसे चार्ज लेता है.
जानिए कितना होता है मेकिंग चार्ज
आपको बता दे की ज्वेलर्स सोने के रेट पर प्रति ग्राम एक परसेंट चार्ज करते हैं. जैसे कि आप 70,000 का सोना खरीदते हैं तो मेकिंग चार्ज ₹700 होगा और इस पर जीएसटी भी लगाया जाएगा.
देखे तो अगर आप 11 ग्राम का गोल्ड चेन खरीदने हैं जिसका रेट 71,500 है तो इस पर मेकिंग चार्ज 5500 लगेगा, जिससे इसकी कीमत 77,000 हो जाएगा । इसके अलावे इस पर 3% जीएसटी भी लगेगा। इसके बाद इसकी कीमत 79310 रुपए हो जाएगी। इसके अलावे 45 रुपए हॉल मार्किंग चार्ज लगेगा। लास्ट मे इसकी कीमत 79,345 हो जाएगी.
Also Read: Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई
कैरेट से भी तय होता है सोने का रेट
आपको बता दे सोने का रेट आपके द्वारा खरीदे गए कैरेट पर भी निर्भर करता है. कैरेट जितना ज्यादा होगा सोने का रेट उतना ज्यादा होगा और कैरेट कितना कम होगा सोने का रेट उतना कम होगा. बता दें कि सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है.
- सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखने पर नहीं लगती है पेनाल्टी, देखें सभी बैंकों के लिस्ट - June 7, 2024
- बेहद शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम,मिलता है 7.70% तक का ब्याज, जाने डीटेल्स - June 6, 2024
- Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa ! - June 5, 2024