7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगीं लॉटरी! एक झटके में बढ़ी तीन तरफ से सैलरी, जाने कैसे?

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central Employees Salary Hike) में तीन तरफ से इजाफा हो रहा है। केंद्र सरकार (Central Government) ने अपने कर्मचारियों को 3 बड़े तोहफे देने की तैयारी कर ली है, जिसके मुताबिक पहला तोहफा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के रूप में मिल रहा है, जिसमें 5 से 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है। तो वहीं दूसरी तरफ बकाया डीए एरियर (DA-DR Hike) भी जल्द ही कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके अलावा तीसरा तोहफा प्रोविडेंट फंड (PF Interest Rate Hike) से जुड़ा है, जिसके मुताबिक पीएफ खाते में ब्याज के पैसे इसी महीने से ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

34 से बढ़कर 39-40% तक मिलेगा महंगाई भत्ता!

गौरतलब है कि डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई के आंकड़ों के आधार पर की जाएगी। एआईसीपीआई द्वारा जारी किए गए सूचकांक के मुताबिक मार्च, अप्रैल और मई 2022 में भारी उछाल दर्ज किया गया है, जिसके आधार पर यह तय किया गया है कि सरकार 3 नहीं बल्कि 5 से 6 फ़ीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसे में सरकार के इस फैसले पर मुहर लगते ही कर्मचारियों को 34% से बढ़कर 39 से 40% तक महंगाई भत्ता मिलेगा और ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 27,000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हो जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

पेंडिंग एरियर भी जल्द होगा ट्रांसफर

बता दे 18 महीने के पेंडिंग एरियर का मामला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जानकारी में आ चुका है। जिस पर जल्द से जल्द फैसला होने के अनुमान जताया जा रहे हैं। केंद्र कर्मचारियों को इस मामले में केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है कि जल्द ही महंगाई भत्ता उन्हें मिल जाएगा और वित्त मंत्रालय ने भी कोविड-19 महामारी के कारण मई 2020 में DA बढ़ोतरी के फैसले को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था, जिसे अब शुरू किया जा सकता है।

पीएफ के ब्याज का भी मिलेगा पैसा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) के 7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स के खाते में भी जल्द ब्याज की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक पीएफ खाताधारकों के बैंक खाते में भी जल्द ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा, क्योंकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस बार पीएफ पर 8.1% के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

Share on