बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते के लिए दिया गया 74.58 करोड़ का फंड, मुखिया की सैलरी है इतनी

बिहार सरकार द्वारा 74.58 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। यह फंड पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के मासिक भत्ते का भुगतान करने के लिए किया गया है। इस महीने के अंत तक यानि 31 जुलाई तक सभी पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को उनके मासिक भत्ते की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। पंचायत राज विभाग द्वारा सभी उप विकास आयुक्त व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के बैंक खाते में 31 जुलाई तक भत्ता की राशि जमा करा दी जाए।

पंचायती राज विभाग की तरफ से बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विभाग द्वारा मासिक भत्ते की राशि निर्धारित कर दी गई है। देखा जाए तो राज्य भर मे पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल पिछले माह ही पूरा हो गया था, लेकिन उन्‍हें पंचायत परामर्शी समितियों में समायोजित किया गया है, सरकार ने यह भी कहा है कि अगले चुनाव तक उनको भूमिका बरकरार रखी जाएगी।

ऐसे पन्चायत चुनाव की तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गई है पर अनुमान है कि अगस्त माह तक चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके बाद पंचायत परामर्शी समिति भी अस्तित्व मे नहीं रहेगी। इन सब को देखते हुए बिहार में त्रि स्‍तरीय पंचायती राज व्‍यवस्‍था के पंचायत प्रतिनिधियों को अगस्‍त तक भत्ते की राशि दिए जाने का अनुमान है। सबसे अधिक भत्ते की राशि का निर्धारण जिला परिषद अध्यक्ष के लिए किया गया है। किस पद के लिए भत्ते कि कितनी राशि का प्रावधान किया गया है, यह आप यहाँ देख सकते हैं:

  • जिला परिषद अध्यक्ष- 12,000 रुपये
  • जिप उपाध्यक्ष – 10,000 रुपये
  • प्रमुख – 10,000 रुपये
  • उप प्रमुख- 5,000 रुपये
  • मुखिया – 2,500 रुपये
  • उप मुखिया – 1,200 रुपये
  • सरपंच – 2,500 रुपये
  • उप सरपंच- 1,200 रुपये
  • जिला परिषद सदस्य – 2,500 रुपये
  • पंचायत समिति सदस्य- 1,000 रुपये
  • ग्राम पंचायत सदस्य – 500 रुपये
Share on