6G In India: बदलते भारत में 5G के बाद जल्द ही 6G की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत 6G विजन डॉक्यूमेंट के बारे में डिटेल में बताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही वह R&D को भी लांच करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ की ओर से ट्वीट के जरिए साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘कॉल बिफोर यू डिग’ ऐप को लांच करेंगे साथी इस मौके पर संबोधन के दौरान वह इन सब पर डिटेल में बातें करेंगे।
क्या है आईटीयू? (What is ITU)
आईटीयू यानी इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन संयुक्त राष्ट्र की सूचना और संचार टेक्नोलॉजी के लिए काम करने वाली एजेंसी है। इस एजेंसी का हेड क्वार्टर जिनेवा में है। इस एजेंसी का फील्ड ऑफिस रीजनल ऑफिस और एरिया ऑफिस का एक नेटवर्क भी है। गौरतलब है कि भारत ने इसके एरिया ऑफिस की स्थापना के लिए आईटीयू के 7 मार्च 2022 में हाथ मिलाया था और इसी के साथ बदलते भारत की एक नई तस्वीर टेक्नोलॉजी के साथ हाई स्पीड से जुड़ गई।
भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन ग्रुप ने तैयार किया है। इसका गठन नवंबर 2021 में मंत्रालयों विभागों, डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, एकेडमी, मानकीकरण निकायों, टेक्नोलॉजी सर्विस, प्रोवाइडर और इसके कई अन्य विभागों के सदस्यों के साथ रोडमैप विकसित करने और 6G की प्लानिंग करने के लिए किया गया है।
6जी टेस्ट बेड अकादमिक संस्थानों, इंडस्ट्री, स्टार्ट-अप्स, MSMEs सहित बदलते आईसीटी टेक्नोलॉजी का टेस्ट और वेरिफिकेशन काम एक बड़े प्लेटफार्म पर की जायेगी। बता दे भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ-साथ 6G टेस्ट बेड के बाद देश में न्यू इनोवेशन और तेजी से टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए एक मजबूत और सक्षम वातावरण मिलेगा।
कब लॉन्च होगा 6G?
बात 6G की लॉन्च की करें तो बता दें कि जानकारों के मुताबिक साल 2028 या 2029 के बीच इसे लांच किया जा सकता है। 6G का कमर्शियल रोलआउट होने में कुछ साल लगेंगे। फिलहाल 5G पर देशभर के तमाम हिस्सों में टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है। भारत में 2022 के आखिर में 5जी सर्विस की शुरुआत की थी और आज भारत के तमाम हिस्से में 5G नेटवर्क रोलआउट है। एयरटेल, जिओ दोनों ही कंपनियां अपने कस्टमर को अनलिमिटेड 5G ऑफर भी दे रही है। वही कंपनियों का अगला लक्ष्य 6G नेटवर्क पर अपनी पकड़ बनाना है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024