5 Star AC bill : गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसके बाद लोग अपने घर में कूलर और AC का उपयोग बढ़ा दिए हैं. लोग जमकर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कूलर एसी का जितना उपयोग होता है उतना ही ज्यादा बिजली बिल भी आता है.
एनर्जी एफिशिएंसी
बिजली के जितने भी उपकरण होते हैं उनको एनर्जी एफिशिएंसी के आधार पर रेटिंग दी जाती है. अगर कोई बिजली उपकरण फाइव स्टार रेटिंग का होता है तो वह कम बिजली का खपत करता है.
बता दे की फाइव स्टार रेटिंग वाला डेढ़ टन का स्लिपट AC हर घंटे औसतन 840 वाट का बिजली खपत करता है. अगर आप फाइव स्टार वाले AC का 10 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो यह एसी 8.4 यूनिट बिजली खपत करेगा.
जानिए 1 दिन में कितने रुपए की लगेगी बिजली (5 Star AC bill)
अगर आपके यहां बिजली ₹8 प्रति यूनिट के हिसाब से लग है तो एक दिन में आपको 67.2 रुपए का खर्च आएगा. फाइव स्टार एसी का इस्तेमाल आप अगर महीने भर करते हैं तो आपको ( 5 Star AC Bill Per Month) 2016 रुपए का बिजली बिल देना होगा.
आप जब भी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें तो एक बार उसकी रेटिंग जरूर चेक कर ले, क्योंकि रेटिंग जितनी अच्छी होगी बिजली बिल उतना ही कम आएगा. फाइव स्टार वाले AC का रेटिंग ज्यादा होने की वजह से बिजली बिल कम आता है और इससे आपका बजट भी खराब नहीं होगा. आप अगर जल्दबाजी में बिना रेटिंग देख एयर कंडीशनर खरीद लेंगे तो आपको चुना लग सकता है इसलिए बिना जांच पड़ताल किए एयर कंडीशनर की खरीदारी ना करें.
Also Read: मार्केट में धमाल मचाने आ रही है देश की पहली CNG Bike, 1KG मे इतने किलोमीटर की दूरी करेगी तय
- सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखने पर नहीं लगती है पेनाल्टी, देखें सभी बैंकों के लिस्ट - June 7, 2024
- बेहद शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्मॉल सेविंग स्कीम,मिलता है 7.70% तक का ब्याज, जाने डीटेल्स - June 6, 2024
- Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa ! - June 5, 2024