4 ब्लेड वाले पंखे या 3 ब्लेड वाले पंखे, कौन देता है ज्यादा हवा? जानिए दोनों पंखों में अंतर

3 Blade vs 4 Blade Ceiling Fan: अब कुछ दिनों में सर्दी की विदाई होने वाली है और गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. भारत में कूलर और AC की मौजूदगी में भी लोग फैन चलाते हैं. कई ऐसे लोग होते हैं जो गर्मी का सीजन आते ही नया फैन खरीदने के बारे में सोचने लगते हैं. ऐसे मे कई लोगों को लगता है कि 4 ब्लेड वाले पंखे 3 ब्लेड वाले पंखे से ज्यादा हवा देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि दोनों पंखों में क्या अंतर होता है ताकि आप सही विकल्प चुनकर खरीदारी कर सके.

जानिए तीन और चार ब्लेड वाले पंखे में अंतर: 3 Blade vs 4 Blade Ceiling Fan

वैसे तो 5-6 ब्लेड वाले पंखे भी मिलते हैं. लेकिन अधिकतर तीन या चार ब्लेड वाले पंखे खरीदे जाते हैं. कई बार लोग नया सीलिंग फैन खरीदते समय काफी ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं. लोगों को लगता है कि ब्लेड की संख्या बढ़ने पर हवा ज्यादा आएगा लेकिन अक्सर लोग ऑपोजिट एयर रेजिस्टेंस को भूल जाते हैं. अगर आपको ठीक-ठाक हवा पाना है तो तीन ब्लेड वाला सीलिंग फैन आइडियल माना जाता है क्योंकि यह कम फ्रिक्शन के साथ काम करता है.

जानिए कहां काम आते हैं चार ब्लेड वाले पंखे

4 ब्लेड वाले सीलिंग फैंस की बात करें तो यह ठंडी जगह पर या एयर कंडीशनर के साथ सप्लीमेंट के तौर पर काम आते हैं. चार ब्लेड वाले फैन ठंडी हवा को कमरे में चारों तरफ फैलाते हैं इसलिए पश्चिमी देशों में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है. यह थोड़ा ज्यादा वजन वाले होते हैं और उनकी कीमत भी ज्यादा होती है. यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं और अक्सर यह लग्जरी होटल या महंगे घरों में देखने को मिलते हैं.

whatsapp channel

google news

 

सस्ते होते हैं तीन ब्लेड वाले पंखे

भारत में तीन ब्लेड वाले फैन का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है क्योंकि यह कम बिजली का खपत करते हैं. भारत में आज भी ज्यादातर घरों में AC मौजूद नहीं है. तीन ब्लेड वाले पंखे 4 ब्लेड वाले पंखों के तुलना में ज्यादा तेज चलते हैं और तीन ब्लेड वाले पंखे सस्ते भी होते हैं.

Share on