125 करोड़ का प्राइवेट जेट, 80 करोड़ का बंगला…. विराट कोहली के खजाने में शामिल ये 6 नायाब चीजें

टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में विराट कोहली 196 करोड़ रुपए की सालाना कमाई के साथ सबसे अमीर क्रिकेटर है। विराट कोहली के पास एक से बढ़कर एक नायाब चीजें हैं तो आइए इस आर्टिकल के जरिए कोहली की 6 आलीशान चीजों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

34 करोड़ का अपार्टमेंट

मुंबई केपॉश इलाके वर्ली में 34 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट मे इनका शानदार आशियाना है। विराट कोहली ने अपनी शादी से पहले इस फ्लैट को साल 2016 में खरीदा था। यह फ्लैट तकरीबन 7171 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। यह ओमकार 1973 के 35 में फ्लोर पर स्थित है। इस फ्लैट की कीमत लगभग 34 करोड़ है। इस अपार्टमेंट से पूरा मुंबई शहर और अरब सागर साफ दिखाई देता है।

कोहली के पास 80 करोड़ का बंगला

विराट कोहली के पास हरियाणा के गुरुग्राम में एक शानदार बंगला है इस बंगले में जिम, पुल और शानदार सजावट का भी सामान है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो इस बंगले की कीमत 80 करोड़ है।

85000 का महंगा पर्स

टीम इंडिया के कप्तान विराट के पास लोएस मोयितोंजी ब्रांड का पर्स है जिसकी कीमत  85000 है।

प्राइवेट जेट

विराट की सालाना कमाई 26 मिलियन डॉलर यानी कि 196 करोड रुपए हैं और वह सबसे अमीर क्रिकेटर भी हैं तो ऐसे में उनके पास 125 करोड़ की कीमती प्राइवेट जेट भी है। इस चीज का इस्तेमाल कोहली अनुष्का को घुमाने के लिए करते हैं।

फ्लाइंग स्पर कार के मालिक

विराट कोहली के पास एक लग्जरी स्पर कार भी है फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक इस सेडान की कीमत लगभग 3.97 करोड़ है।

द बेंटले कॉन्टिनेंटल

विराट कोहली को गाड़ियों का बहुत शौक है इस बात को हर कोई जानता है। उनके पास एक से एक बेहतरीन कारों का कलेक्शन है। जिसमें दा बेंटले कॉन्टिनेंटल उनकी फेवरेट कारों में से एक है। उन्होंने साल 2018 के दौरान यह शानदार कार अपने लिए खरीदी थी। इस कार की कीमत लगभग  4 से 4.6 करोड़ के बीच है। अपनी बेटी के जन्म से पहले अनुष्का और कोहली को इसी कार के आगे एक साथ स्पॉट किया गया था।

Manish Kumar

Leave a Comment