Friday, June 9, 2023

YouTuber मनीष कश्यप को लगा एक और झटका, मदुरै कोर्ट ने सुनवाई के दौरान लिया बडा फैसला

YouTuber Manish Kashyap Latest News: बिहार के रहने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल तमिलनाडु के प्रवासी कामगारों पर कथित हमले का फर्जी वीडियो दिखाने के मामले में अब मनीष कश्यप को एक और बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में मनीष कश्यप पहले से 5 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक की रिमांड पर थे। वही 19 को हुई मुदरै कोर्ट की सुनवाई में मनीष कश्यप की रिमांड 15 दिन के लिए और बढ़ा दी गई ।है बता दे मनीष कश्यप को मुदरै सेंट्रल जेल में ही रखा गया है, जहां पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

15 दिन के लिए बढ़ाई गई मनीष कश्यप की रिमांड

बता दे मनीष कश्यप पर कई अलग-अलग शहरों में कई अलग-अलग मामले दर्ज है। ऐसे में मनीष कश्यप की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है कि उनके सारे केस को क्लब करके बिहार में कर दिया जाए। बता दे मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगा है। ऐसे में इस मामले में 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई थी, लेकिन किसी कारण से यह नहीं हो सकी। वहीं अब यह सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने केंद्र तमिलनाडु और बिहार सरकार को इस मामले में नोटिस जारी किया है और साथ ही यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट के फर्जी वीडियो को वायरल कर काफी हंगामा मचाया था, जिस पर जांच पड़ताल के बाद पूरा सच सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मनीष कश्यप पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

whatsapp-group

google news

बता दे मनीष कश्यप की गिरफ्तारी तब हुई, जब एक दूसरे मामले में कुर्की करने पुलिस उसके पैतृक आवास पहुंची। इस दौरान उसने खुद सरेंडर किया, जिसके बाद ईओयू ने कोर्ट में पेश कर इस मामले में रिमांड की अर्जी डाल पूछताछ की। वही अब मनीष कश्यप तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्तर में है, जहां 15 दिनों की रिमांड के बाद अब रिमांड को 15 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles