Manish Kashyap Case Update: यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के बाद मनीष कश्यप के केस में दर्ज सभी FIR को एक साथ जोड़ने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही सभी को बिहार ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दे मनीष कश्यप पर फेक न्यूज़ फैलाने और बिहार और तमिलनाडु सरकार के खिलाफ खबर चलाने के मामले में कई केस दर्ज हुए हैं। वही अब इन सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार ट्रांसफर कर दिया है। अब सभी की सुनवाई वहीं होगी।
मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप पर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA एक्ट को चुनौती देने और FIR रद्द किए जाने वाली याचिका पर तमिलनाडु और बिहार राज्य के दोनों सरकारों को नोटिस भी भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर मनीष कश्यप कैसे बनें इंजीनियरिंग से पत्रकार, कमाई सुन लगेगा शॉक
गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार की ओर से इस मामले में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का कहना है कि- “मनीष कश्यप ने फेक न्यूज़ फैलाई है और उसके 60 लाख फॉलोअर्स है। उसमें सिर्फ पोस्ट ही नहीं किया, बल्कि तमिलनाडु गया और वहां जाकर उसने वीडियो भी बनाया और उसने यह दावा किया कि वहां बिहारियों को मारा जा रहा है। इस मामले में उसने फेसबुक पर एक बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार पोस्ट किए थे”
यूट्यूबर मनीष कश्यप पर दर्ज है कई केस
बता दे कि यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु और बिहार दोनों ही राज्यों में केस चल रहे हैं। इनमें से 3 केस बिहार में और एनएसए समेत 6 केस तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं। कोर्ट की ओर से यह साफ कहा गया है कि मनीष कश्यप के खिलाफ इससे पहले 8 मामले लंबित हैं। ऐसे में जांच एजेंसियां मनीष कश्यप को संभवत अपराधी बताते हुए इन मामलों में जांच कर रही है।