पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में किए जा रहे कार्य की रफ्तार यद्धपि धीमी रही, लेकिन ऐसा लगता है कि अब जल्द ही यह सपना साकार होनेवाला है। अब राजधानी पटना में लोग अब बड़े पर्दे पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन फिल्मों को देखने का आनंद ले सकेंगे, वो भी बिलकुल मुफ्त। रविवार से औपचारिक उद्घाटन के बाद इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। कहा जा रहा कि अब हमेशा ही मेगा स्क्रीन पर फिल्म देखा जा सकेगा।
500 लोग एक साथ बैठकर देख सकेगें फिल्म
पटना के गांधी मैदान(Patna’s Gandhi Maidan) में इसके लिए समुचित इंतजाम भी किए गए हैं। वैसे तो इस योजना को पहले ही पूरा किए जाने का लक्ष्य था लेकिन लेकिन कोविड महामारी के कारण औपचारिक शुरुआत करने में कुछ विलम्ब हुआ। यहां एक साथ 500 लोगों के बैठकर फिल्म देखने की व्यवस्था है। रविवार को इसका औपचारिक तौर पर उद्घाटन हो गया। पिछले कई दिनों तक ट्रायल के बाद पटना के गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन पर बेहतरीन फिल्में दिखाई जा रही हैं। मालूम हो कि कई महीने पूर्व भी कुछ शो इस स्क्रीन पर दिखाए गए थे।
मेगा स्क्रीन से जगमगाया गांधी मैदान
रविवार का दिन पटना के लोगों के लिए बहुत ही उल्लासपूर्ण रहा। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर द्वारा रविवार को पटना के गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन का उद्घाटन किया गया। छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग जुटे और मेगा स्क्रीन पर फिल्म तारे जमीन पर देखने का लुत्फ उठाया। प्रधान सचिव ने इस मौके पर कहा कि मेगा स्क्रीन पटना के साथ बाहर के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
मेगा स्क्रीन पर फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किए जाने की योजना है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों को मेगा स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। अच्छी एवं ज्ञानवर्धक फिल्मों के प्रदर्शन से हर वर्ग के लोग इसे देख सकेंगे और अपने परिवार के साथ फिल्म देखने का आनंद ले सकेंगे। फिल्म फेस्टिवल या विशेष शो के लिए लोगों को पहले से ही जानकारी हो जाएगी जिससे अधिक से अधिक लोग फिल्म देखने का आनंद ले सकेंगे।
आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जाएंगी सीटें
स्कूली बच्चों के लिए विशेष शो एवं स्कूल प्रशासन के डिमांड पर मेगा स्क्रीन पर ऐसी फिल्मो का प्रसारण किया जाएगा जो बच्चों के लिए ज्ञानवद्र्धक हो। वहीं, समाज के विशेष वर्ग के लिए भी विशेष फिल्मों का शो चलाया जाएगा। सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार को विशेष शो के साथ बड़ी लोगों के बैठने की भी व्यवस्था होगी। फिलहाल पांच सौ लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है, बाद मे जरूरत के मुताबिक सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024