पटना के इन पार्को मे उठा सकते हैं ‘फ्रेंडशिप डे’ का आनंद, नौका विहार का भी ले सकते हैं मजा, देखे टाइमिंग

अगस्‍त महीने की पहली तारीख को फ्रेंडशिप डे है। वैसे तो हर उम्र के लोगों को इस खास मौके का इन्तजार रहता है जिसे वे अपने मित्र के साथ साझा करना चाहते हैं लेकिन युवा वर्ग खास उत्साहित होताहै। वे फ्रेंडशिप डे को एन्जॉय करने के लिए खास तरीका निकाल लेते है। फिलहाल राज्य भर मे घूमने-फिरने के ढेरों ठिकाने अभी बंद पड़े हैं। इसके बावजूद दोस्‍ती का जश्‍न मनाने की तैयारी कर रहे लोगों ने उन ठिकानों की तलाश कर रही है, जहां वे इस खास मौके पर सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सेलिब्रेट कर। तो आइये बताते हैं वे कौन से ठिकाने हैं, जहां आप दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे एंजॉय कर सकते है-

पार्क की सैर-

पटना में ऐसे कई सारे पार्क हैं, जहां मित्रों के साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा सकता है। सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए पार्क केवल सुबह छह बजे से दोपहर के 12 बजे तक ही खुल रहे हैं। पटना के इको पार्क, नवीन सिन्हा स्मृति पार्क, पुनाईचक पार्क, शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क समेत पटना पार्क ,राजवंशी नगर स्थित एनर्जी पार्क और फ्रेजर रोड स्थित बुद्ध स्मृति पार्क मे आप जा सकते हैं।

बुद्ध स्मृति पार्क

पटना जंक्‍शन के ठीक सामने फ्रेजर रोड मे स्थित बुद्ध स्मृति पार्क सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रहे है। यहां प्रति दर्शक 20 रुपये प्रवेश शुल्क लिए जाते है। अभी बुद्ध स्तूप का दर्शन नहीं कर पाएंगे, लेकिन 40 रूपए के टिकट लेकर यहां के म्यूजियम का भ्रमण कर सकते हैं। पटना का गोलघर तो अभी बंद है, लेकिन इसके परिसर में एक पार्क है , जिसके लिए 10 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित है। गोलघर पार्क परिसर में आप दोस्तों के साथ वक्त गुजार सकते हैं। सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छ्ह दिन ये खुले रहते हैं।

नौका विहार

इस मौके पर आप गंगा नदी मे नौका विहार भी कर सकते हैं। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा सप्ताह के छ्ह दिन (सोमवार को छोड़कर) एम वी कौटिल्य विहार (पानी जहाज) का संचालन किया जाता है। इसके लिए आपको गांधी घाट जाना होगा जहां टिकट काउंटर पर सुबह 11:00 बजे से शाम के पांच बजे तक टिकट मिलता है जो 150 रुपये का होता है। इस टिकट को लेकर आप जहाज से गंगा के लहरों की सैर कर सकते हैं। एम वी कौटिल्य विहार (पानी जहाज) गांधी घाट से खुलकर 45 मिनट में कृष्णा घाट व काली घाट पर जाता है, फिर वापस बड़हड़वा घाट, ला कालेज घाट, रानी घाट व गुलबी घाट होते हुए पत्थरी घाट तक जाता है। वहां से फिर वापस गांधी घाट तक जाता है। अभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही इस जहाज का संचालन किया जा रहा है।

पटना जू की भी सैर

फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप पटना जू की भी सैर कर सकते हैं। संजय गांधी जैविक उद्यान सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक खुले रहते है जहां आप जानवरों के दीदार का आनंद ले सकेंगे। जू में प्रवेश के लिए बच्चों को 10 रुपये का टिकट जबकि वयस्क को 30 रुपये का टिकट लेना होता है। अभी जू मे मछली घर, बोटिंग और थ्री डी की सुविधा बंद है। बच्चो के लिए चिल्ड्रेन पार्क खुला हुआ है। पटना जू के लिए आनलाइन टिकट भी लिया जा सकता है, जिसके लिए आपको पटना जू की वेबसाइट www.zoopatna.com पर जाना होगा। एक सप्ताह पहले तक का एडवांस टिकट लिया जा सकता हैं। पटना जू का परिसर काफी बड़ा होने के कारण यहाँ भीड़ का डर नहीं है।

बिहार म्यूजियम भी जा सकते हैं

बिहार म्यूजियम भी अच्छा विकल्प है जहां आप फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहा टिकट की दर 100 रुपए है। आजकल यहाँ ज्यादा भीड़ भी नहीं होती, इसलिए यहां आपको स्‍पेशल फीलिंग का एहसास होगा। यह म्युजियम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के आधुनिक संग्रहालयों में से एक है। पटना के श्रीकृष्‍ण विज्ञान केंद्र और बिहार म्यूजियम में सेल्‍फी प्‍वाइंट बनाने की तैयारी भी की जा रही है। अगर आप पटना से बाहर जाने का प्लान बना रहे तो राजगीर और बोधगया अच्छे ठिकाने रहेंगे। आंनद के पलों मे आपको संक्रमण के चलते एहतियात का भी ध्यान रखना होगा, आपको इन चीजो का ध्यान रखना होगा:

  • घर से बाहर मास्‍क पहन कर ही निकलें
  • ज्‍यादा भीड़भाड़ में जाने से बचें
  • रात के नौ बजे से नाइट कर्फ्यू का ध्‍यान रखें
  • हो सके तो सैनिटाइजर भी साथ रखें।

Leave a Comment