Yamaha की ये नई बाइक हवा से करती है बातें, 108kmph की देती है टॉप स्पीड; जानें कीमत

Yamaha MT-03: यामाहा कंपनी एक बार फिर से भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक के साथ धमाल मचाने वाली है। दरअसल कंपनी ने अपने Yamaha MT-03 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। बता दें कि यह दमदार बाइक 321cc के इंजन के साथ लॉन्च हो रही है। इसका यह पावरफुल इंजन 41.4PS की पावर देने और 29.6Nm तक जनरेट करने में सक्षम होता है। कंपनी का यह दावा है कि यह बाइक पहाड़ और खराब रास्तों पर भी हाई परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

108 केएमपीएच की टॉप स्पीड देती है यामाहा की नई बाइक

बात यामहा कंपनी की इस नई बाइक की टॉप स्पीड की करें तो बता देते ये जानदार Yamaha MT-03 आपकों 108 केएमपीएच की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक में आपकी सेफ्टी का खासतौर पर ध्यान रखते हुए कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं। बता दे यह बाइक 25 केएमपीएल का माइलेज देने में सक्षम है।

फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ धांसू है फीचर

बता दे इस बाइक के सभी फीचर जबरदस्त है। इसके अलावा यह बाइक 3.85 सेकंड में 0 से 100 केएमपीएल की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरुआत की है। फिलहाल मार्केट में इसका अभी एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन मौजूद है। इस शानदार बाइक में आपको फूली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी ऑफर किए गए हैं।

बात इस बाइक के वजन की करें तो बता दें कि यह बाइक कुल 169 किलो की है। इसमें बड़ा 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। Yamaha MT-03 में अब दोहरी एलइडी डीआरएल और एक एलईडी हेडलाइट भी दी गई है। इसमें 37 मिमी का केवाईपी अपसाइड डाउनफ्रंट फ्रॉक और प्री-लोड एडजेस्टेबल रीयर शॉक मिलेगा, जो आपकी राइट को और भी सुविधाजनक और आरामदायक बनाएगा।

Kavita Tiwari