Yamaha ने लॉन्च की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, बेहतरीन फीचर के साथ देगी जबरदस्त माइलेज, जाने खासियत

Yamaha New Bike Launch, Yamaha R15 Feature And Price: जापान की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी R15 V4 Dark Knight को लॉन्च कर दिया है। बता दे यामाहा मोटर की ये बाइक देश की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। बता दे YZF-R15 V4 को कंपनी ने अपडेट वर्जन के साथ मार्केट में उतारा है। इस बाइक को नई ‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम के साथ लाया गया है, जिसकी कीमत 1.82 लाख रुपये एक्स शोरुम बताई जा रही है। बता दे ये बाइक मार्केट में रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है।

Yamaha R15 V4 के फीचर्स कैसेे है?

यामाहा के ये अपडेट वर्जन के साथ आ रही Yamaha R15 V4 बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन आपकों ऑफर किया जा रहा है, जो 18.4bhp और 14.2Nm जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी आपकों दिया गया है। बता दे इस बाइक में 282मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक भी आपकों दिया जा रहा है। इसके अलावा Yamaha R15 V4 में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी आपकों मिल रहा है।

मालूम हो कि Yamaha R15 V4 में इन सबके साथ साथ आपकों बाई-फंक्शनल हेडलाइट, फुल्ली डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप और एलईडी पोजीशन लाइट के साथ साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसे दमदार फीचर भी मिल रहे हैं।

Yamaha R15 V4 बाइक क् के लुक की बात की तो बता दे कि इसकी कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 1990mm, 725mm और 1135mm है। ऐसे में इसका लुक काफी एटरेक्टिव है। Yamaha R15 V4 का व्हीलबेस 1325mm का है और इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

Yamaha R15 V4 को लेकर क्या है कंपनी की प्लानिग

जापानी दोपहिया निर्माता कपंनी यामाहा नए बाइक सेक्शन में जल्द ही अपनी R3 को भी भारत में एक बार फिर लाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही, Yamaha MT-03 भी जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी साझा नही की गई है। कंपनी अपने इन दोनों अपकंमिग मॉडल में 321cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन ऑफर कर सकती हैं, जो 42PS टॉप पावर और 29Nm पीक टार्क जनरेट जनरेट करने में सक्षम बताये जा रहे हैं।

Share on