Yamaha की नई बाइक मचा रही धूम, 150cc की इस बाइक के आगे Pulsar-Apache भी फीकी

Yamaha R15 V4 Price And Feature: जापान की पॉपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक YZF-R15 V4 का एक नया एडिशन हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इपने इस नए एडिशन को ‘डार्क नाइट’ एडिशन का नाम दिया गया है। खास बात ये है कि इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए कंपनी ने इसे कई बेस्ट फीचर के साथ मार्केट में उतारा है। बात YZF-R15 V4 की कीमत की करें, तो बता दे कि इसे 1.82 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा है। बता दे ये कीमत एक्स-शोरूम पर आधारित है।

YZF-R15 V4 में कौन से कलर ऑप्शन है मौजूद

यामाहा की YZF-R15 V4 की डार्क नाइट एडिशन का लुक काफी जबरदस्त है। इसमें मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ कॉन्ट्रास्टिंग गोल्डन एलिमेंट्स के साथ गोल्डन एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। बता दे इसमें FZ-S के साथ ‘डार्क नाइट’ कलर ऑप्शन भी मार्केट में मौजूद है। ऐसे में ये तो आप समझ ही गए होंगे कि नई पेंट स्कीम के अलावा R15 V4 मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव कंपनी की ओर से नहीं किया गया हैं।

YZF-R15 V4 का इंजन और पावर कैसा है

यामाहा की इस YZF-R15 V4 बाइक में आपकों 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल रहा है। बता दे इसका यह इंजन 10,000 आरपीएम पर अधिकतम 18.4 पीएस की पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसका इंजन असिस्ट एंड स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। साथ ही इसमें आपकों सस्पेंशन ड्यूटी के लिए अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स मिलता है। इतना ही नहीं YZF-R15 V4 बाइक में पीछे एक लिंक्ड-टाइप मोनोशॉक भी दिया गया है।

YZF-R15 V4 के फीचर्स कैसे है?

यामाहा की R15 V4 के साथ मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो बता दे इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ के साथ-साथ पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड्स भी आपकों ऑफर किये गए हैं। साथ ही इसके ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में आपकों बाइक में 282 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क के साथ डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये बाइक अपने सेगमेंट की दूसरी बाइक के लिए जबरदस्त टक्कर साबित होगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on