महज 6 हजार में घर ले आए Yamaha Fascino 125cc Hybrid, पेट्रोल और बैटरी दोनों पर चलेगी

यामाहा के स्कूटर को बेहद पसंद किया जाता है। Yamaha Fascino Hybrid 125cc का एक हाइब्रिड स्कूटर है जिसको यामाहा मोटर इंडिया के द्वारा बनाया जाता है। यह स्कूटर साल 2021 में लॉन्च किया गया था और इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में आपको और कोल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो की 8.04bhp का पावर और 10.3nm कट वर्क जनरेट करता है। इसमें एक स्मार्ट मोटर जनरेटर भी मिलता है जो इंजन की मदद करता है जब इंजन शुरू करना होता है।

Yamaha Fascino 125cc Hybrid के फीचर्स

  • Y Connecte कनेक्टिविटी App,
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • एलईडी हैंड लैंप और टेललैंप
  • USB charging port
  • Front disc brake

यह Yamaha Fascino Hybrid भारत में बजट फ्रेंडली है और इसकी कीमत 79600 है। इसके साथ ही साथ इसमें कई तरह के जबरदस्त फीचर्स भी पाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- दीवाली ऑफर: सिर्फ 10 हजार रुपये देकर ले जाएँ Honda Activa स्कूटर, मामूली होगी EMI, देखें डिटेल

Yamaha Fascino Hybrid 125c का इंजन

इसमें 125 सीसी का इंजन मिलता है और यह 8.04bhp कट वर्क जनरेट करता है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.2 लीटर होता है और यह 68. 75 kmpl का माइलेज देता है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम मिलता है। इसकी साइज 1920 × 710 ×1115mm होता है। इसका वजन 99 किलोग्राम है।

whatsapp channel

google news

 

दिवाली पर ऑफर दे रही कंपनी

कंपनी के तरफ से इन दिवाली शानदार ऑफर दिया जा रहा है। आप अगर इस स्कूटर को खरीदेंगे तो कंपनी के द्वारा एक शानदार फाइनेंस प्लान ऑफर की जाएगी। आप मात्र ₹6000 के डाउन पेमेंट के साथ इसको अपने घर ला सकते हैं। बाकी बचे हुए पैसे आप मंथली EMI पर दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सामने आया हीरो मोटोकॉर्प का अब तक का सबसे शानदार स्कूटर, टिजर देख दीवाने हुए लोग, कीमत भी है कम

Share on