X New Subscription Model: ट्विटर का नाम बदलकर X करने के बाद एलन मस्क लगातार ट्विटर पर बदलाव करते आ रहे हैं। 17 अक्टूबर को X के मुताबिक वे नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को टेस्ट करने वाले हैं। इस मॉडल के अनुसार अब हर यूजर को इस ऐप के बेसिक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सालाना $1 की फीस देनी होगी। इस नए सब्सक्रिप्शन को ‘Not A Bot’ के नाम से बुलाया गया है। बता दें कि इस मॉडल के जरिए अब हर यूजर को लाइक, पोस्ट, रीपोस्ट या फिर बुकमार्क करने जैसे फीचर्स के भी पैसे देने पड़ेगें।
क्या है X New Subscription Model
इस नए फीचर को BOT और स्पैमर्स से निजात लाने के लिए लाया गया है। इस मॉडल की सब्सक्रिप्शन की फीस हर देश में एक्सचेंज रेट के मुताबिक तय होगी।‘X’ के द्वारा बताया गया कि यह नया तरीका सबसे पहले न्यूजीलैंड और फिलिपींस में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। इस नए टेस्ट में यूजर को कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले सरकार ने दिया बोनस का बड़ा तोहफा
ऐसे मे अगर आप इस सब्सक्रिप्शन मॉडल लेना नहीं चाहते हैं तो आप सिर्फ ‘X’के पोस्ट को देख और पढ़ सकते हैं। वीडियो को देखना या फिर अकाउंट को फॉलो करना भी आपके हाथ में रहेगा। अगर आप किसी पोस्ट को लाइक, रिपोस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।
BOT की समस्या है काफी बड़ी
एलॉन मस्क ने हमेशा से BOT को एक बड़ी समस्या बताया है। पिछले साल ट्विटर के खरीदने के बाद लगातार इसमें कई बदलाव किए गए। इसके नाम तक को भी बदल दिया गया। इसके बाद वेरिफीड यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल भी लाये गए। अब फिर से एलॉन मस्क ने सभी यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने का फैसला किया गया है, जोकि माने तो सभी यूजर पर लागू होगा क्योंकि इसके बिना यूजर सिर्फ पोस्ट देख ही पाएगे। आने वाले समय मे मस्क का यह फैसला एक बड़ा उलट फेर करने वाला है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024