Wuling Bingo EV: दुनियाभर के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत भी इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड से अछूता नहीं है। बात अगर इलेक्ट्रिक कारों की होड़ की करें तो बता दें कि इस लिस्ट में चीन सबसे आगे चल रहा है। चीन की वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में एक और बेहतरीन रेंज और यूनिक फीचर की कार लांच करने की प्लानिंग कर ली है। इस कार की झलक हाल ही में सामने आई है।
चलता फिरता घर है Wuling Bingo EV कार
खास बात यह है कि इस कार का जो लुक सामने आया है उसके हिसाब से यह कार एक चलता फिरता घर लग रही है, जिसमें आप जब चाहे आराम भी कर सकते हैं। बता दे इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार को चीन की कार निर्माता कंपनी Wuling ने ‘Bingo’ के नाम से मार्केट में उतारा है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार से कंपनी ने भी फाइनली पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही इस कार की और खास बात ये है कि इसमें आपको एक इन्फ्लेटेबल एयरबेड (Inflatable Airbed) भी मिल रहा है, जिस पर आप आराम कर भी अपनी सफर कर सकते हैं।
इसके फस्ट लुक के साथ आई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस कार को चीन में शहरी महिला खरीदारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। बता दे Wuling Bingo EV कार एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। इसके अगले महीने शंघाई ऑटो शो (Shanghai Auto Show) में लॉन्च किया जायेगा।
मालूम हो कि इस कार की तुलना ऑटो इंडस्ट्री में मर्सिडीज कार से की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योकि इस Wuling Bingo EV कार में आपकों डुअल स्क्रीन सेटअप और स्मार्ट केबिन भी मिल रहा है। साथ ही इसकी सीटों को फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है। इस कार का स्टीयरिंग व्हील भी काफी रेट्रो लुक का है। साथ ही इस कार में आपकों इंफोटेनमेंट स्क्रीन में डिजिटल असिस्टेंट और कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिये गए हैं। इसके अलावा Wuling Bingo EV कार में एक्सेसरीज के तौर पर आपकों इन्फ्लेटेबल एयरबेड, रेडियो और कैंपिंग सेट भी मिल रहा है।
कैसी होगी Wuling Bingo EV की बैटरी और चार्जिंग सर्विस
Wuling Bingo EV इलेक्ट्रिक हैचबैक कार लुक के मामले में भले ही छोटी है, पर फीचर, पावर और परफॉर्मेंस के मामले में फूल अपडेटेड है। खास बात ये है कि Wuling Bingo EV कार सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ रही है, जो 40bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Wuling Bingo EV कार में आपकों दो तरह के बैटरी पैक मिल रहे हैं। इसका छोटा बैटरी पैक 17.3kWh की क्षमता वाला है, जो आपको सिंगल चार्ज में करीब 200 किलोमीटर की क्षमता देता है। वहीं इसका बड़ा बैटरी पैक 31.9 kWh की क्षमता का है, जो सिंगल चार्ज में 330 किलोमीटर की रेंज देता है।
बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि चीन में Wuling Bingo EV कार की कीमत 70,000-100,000 युआन यानी लगभग ₹8.29 लाख – ₹11.60 लाख रुपये तक हो सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024