दुनिया की पहली कार जो बदलती है रंग, सेकेंड़ों में ब्लैक से हो जाती है व्हाइट; जाने कीमत

Color Changing Car: ऑटो सेक्टर बदलते दौर के साथ एडवांस होता जा रहा है। इसके साथ ही लांच होने वाली गाड़ियां भी एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है। ऐसे में मौजूदा समय में ऑटो इंडस्ट्री में कई कारें और बाइक ऐसी मौजूद है, जिनकी कल्पना करना भी लोगों के लिए मुश्किल होगा। एडवांसमेंट के साथ इस दौर में लगातार लांच हो रहे वाहन न सिर्फ लोगों को चौका रहे हैं, बल्कि इनके जबरदस्त धांसू फीचर उनकी हर डिमांड को भी पूरा कर रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको बीएमडब्ल्यू (BMW) की एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताते हैं, जो पलक झपकते ही रंग बदल देती है। यह दुनिया की एकलौती कलर चेंजिंग कार है।

कैसे पलक झपकते ही रंग बदल देती है BMW की कार?

BMW की यह रंग बदलने वाली कार ऑटो इंडस्ट्री की एकलौती ऐसी कार है, जिसमें यह ऑप्शन मौजूद है। अब ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि ये कार कैसे रंग बदलती है, तो बता दें कि बीएमडब्ल्यू की BMW iX Flow अपना कलर एक बटन के दबाने के बाद बदलती है। दरअसल यह इलेक्ट्रिक सिग्नल से कंट्रोल होता है, जिसे इलेक्ट्रोफोरेटिक टेक्नोलॉजी कहा जाता है। इसके लिए आपको किसी एनर्जी की जरूरत नहीं होती है।

यूनिक फीचर्स से लैस है बीएमडब्ल्यू की ये कार

इसके अलावा बीएमडब्ल्यू की इस कार BMW iX Flow में आपको कई धमाकेदार फीचर भी मिलते हैं। इसके इंटीरियर में आपको कुछ ऐसा लुक दिया गया है कि आप इसे चलता-फिरता सिनेमा वाला घर कह सकते हैं। 32 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसमें एडवांस 3D साउंड सिस्टम से लैस फैसिलिटी भी दी गई है। साथ ही इसमें पैसेंजर के लिए 32 इंच की सिनेमा स्क्रीन दी गई है, जो कि बेहतरीन साउंड सिस्टम से लैस है और पैसेंजर इस पर कुछ भी देखते समय सिनेमा हॉल का अनुभव कर सकता है।

बता दे कि ये खास फीचर पहली बार बीएमडब्ल्यू ने किसी कार में ऑफर किए हैं। इस मुकाबले यह कार सिर्फ कलर चेंजिंग के मामले में ही नहीं बल्कि धांसू फीचर्स के मामले में भी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन कार है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दे BMW iX Flow में कलर चेंज कार में रंग बदलने के लिए अधिक कलर ऑप्शन नहीं मिलता है। हालांकि BMW की ये धांसू कार iX Flow जरूरत पड़ने पर एक बटन को दबाते ही ब्लैक से वाइट कलर में बदल जाती है।

Kavita Tiwari