आज का दिन पाँच जुलाई राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम है। आज पारस और चिराग का एक तरह से शक्ति परीक्षण होने वाला है। लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती के बहाने रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस और पुत्र चिराग पासवान अपना दम खम दिखाने मे लगे हुए है, और यह जताने की पूरी कोशिश कर रहे कि लोजपा के असली वारिस वे ही हैं।
आज चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत के लिए चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पर आने वाले है, जहां उनके स्वागत के लिए उनके समर्थक बड़ी संख्या मे वहाँ पहुंचे हुए हैं। कार्यकर्त्ता कई घंटे से यहाँ उनका इन्तजार कर रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पहुँचने के बाद चिराग सीधे ही वैशाली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं से वे आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे।
चिराग पासवान के समर्थक काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट के पास वाहनो की लम्बी कतार दिखी। बिहार के विभिन्न जिले से लोजपा के कार्यकर्त्ता और चिराग के समर्थक नेता के रूप मे उनके समर्थन के लिए पटना पहुंचे हुए है। वैशाली मे एक घुड़सवार दल द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। कहा जा रहा कि लगभग 100 घोड़े के साथ कार्यकर्त्ता उनके स्वागत के लिए आए हुए हैं।
अगर पारस गुट की बात की जाए तो उनके समर्थक द्वारा पटना हवाई अड्डा स्थित पार्टी कार्यालय में दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयन्ती मनाई गई। किसी तरह का समारोह आयोजित करने की बजाय पार्टी के नेतागण बारी- बारी से दिवंगत नेता रामविलस पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते गए। पटना स्थित पार्टी दफ्तर मे चिराग जाएंगे या नहीं, इसे लेकर अभी संशय है। हालांकि कहा जा रहा कि वे आज पटना मे ही पत्रकारो से बातचीत करेंगे, पर कहाँ, यह अभी निश्चित नहीं है!
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024