पाकिस्तान को हरा उनके ड्रेसिंग रूम पहुंच गईं भारतीय महिला क्रिकेटर्स, Video देख लोगों का पिघला दिल

रविवार से महिला विश्व कप 2022 (Woman World Cup 2022) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women’s Cricket Team) ने पाकिस्तान को 107 रनों से करारी हार (Women’s Cricket Team Won Match Against Pakistan) का चेहरा दिखाया है। ऐसे में खेल के बाद दोनों टीमों का एक बेहद दिल को छू लेने वाला वीडियो (Women’s Cricket Team Video Viral) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खेल से परे लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का समूह पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मरूफ की 7 महीने की बेटी फातिमा के साथ मस्ती करता और उस पर ढेर सारा प्यार बरसा तार नजर आ रहा है।

Woman Cricket Team

दिल छू लेगा ये वीडियो

भारत और पाकिस्तान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खेल से परे मैत्रीपूर्ण संबंधों से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि कई क्रिकेट के कट्टरपंथी प्रेमियों ने यहां भी अपनी नेगेटिव प्रतिक्रिया देते हुए जमकर कमेंट बाजी की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

whatsapp channel

google news

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी बिस्माह की 7 महीने की बेटी फातिमा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें इस वीडियो को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। आईसीसी ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नन्ही फातिमा का भारत और पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना का पहला सबक…

बता दें इससे पहले रविवार को बेहल में 2022 आईसीसी महिला विश्व कप ने अपने शुरुआती मैच में भारत ने अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 107 रनों से करारी मात दी थी। इसी के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नाबाद रिकॉर्ड  पर कायम रह और उन्होंने अब तक 11 मैच खेले और सभी जीते हैं।

Share on