बिहार की राजनीती में गहमा गहमी बरक़रार है। भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडे अब पूरी तरह से बगावत पर उतर आए हैं। टुन्ना पांडेय के विवादित बयान के बाद वार-पलटवार का दौर चल गई है। अब जब उन्हें बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया तो सूबे में पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। एक तरह से कहा जा सकता है कि सूबे में पार्टी बदलो कार्यक्रम चल रहा है। एक दल के नेता दूसरे दल के नेता को पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहे हैं।
प्रस्तावों का खेला
एक तरह जहां बीजेपी से निकाले गए टुन्ना पांडेय को कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले अजय सिंह ने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और ओसामा शहाब को जेडीयू में शामिल होने का न्योता दिया है। जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब को जदयू में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उनका कहना है कि ” हमें लोगों से घृणा नहीं है, लोगों के गंदे विचार से घृणा है। वैसे भी जो दुनिया में ही नहीं है, उससे क्या लड़ना। अगर शहाबुद्दीन के परिजनों को जेडीयू का सिद्धांत और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पसंद है, तो वो लोग आ सकते हैं। उनके और हमारे विचार अगर मिलते है तो, उनका स्वागत है।”
टुन्ना पांडेय को कांग्रेस का वेलकम
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने टुन्ना पांडेय को पार्टी से निकलने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर टुन्ना पांडेय कांग्रेस में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है। साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका हाल ही ऐसा है, जब कोई नेता आवाज उठाता है, तो उसे दबाने के लिए उसे पार्टी से ही निकाल दिया जाता है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024