अपने पिता की विरासत संभालेगे ओसामा शहाब ? पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात के क्या है मायने

कभी लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की मुलाकात से राजनीतिक सरगर्मियों बढ़ गयी है।दरअसल शुक्रवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मशरक स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुँचे।.

दोनों के बीच की यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। हालांकि किसी की भी ओर से मीडिया में इस मुलाकात से संबंधित कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन इस मुलाकात से सियासी गलियारों में शहाबुद्दीन के परिवार और राजद के बीच के संबंधों से जुड़ी अटकलें लगनी शुरू हो गयी है ।

शहाबुद्दीन की मौत के बाद से हीं राजनीतिक गलियारों में शहाबुद्दीन के परिवार और राजद के बीच के संबंधों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है । हालांकि पिछले दिनों पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव और ओसामा शहाब के बीच की मुलाकात ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा लगता है कि तेज प्रताप यादव शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी दूर करने में विफल रहे। दरअसल पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए हज़ारीबाग जेल से पेरोल पर रिहा होकर मशरक पहुँचे है।

Share on