क्या इस्तीफा देकर आरजेडी मे शामिल होंगे नीतीश के मंत्री मदन सहनी, दिल्ली में लालू से कर सकते है मुलाकात

बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन यहां पर सियासी बवाल अभी जारी है। इस बीच कई बड़ी राजनीतिक घटनाएं सामने आ चुकी है। सूत्रों की मानें तो लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद सत्ताधारी पार्टियों में घबराहट है। क्योंकि लालू यादव बिहार की सत्ता पलटने का माद्दा रखते हैं।

इसी बीच बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो खबरें ऐसी भी है कि दिल्ली में मदन सहनी राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि मदन सहनी की तरफ से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है।समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के इस्तीफे की पेशकश को लेकर जदयू और भाजपा में जुबानी हमले छोड़कर खुलेआम तलवारे खींचती दिख रही है।

मदन सहनी ने जीवेश कुमार को ये कहा

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि बिहार में अफसरशाही हावी नहीं है, बिहार में जनता का काम हो रहा है। जब समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी से पूछा गया कि मंत्री जीवेश कुमार का कहना है कि बिहार में अफसरशाही हावी नहीं है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जीवेश कुमार के पास 2-2 विभाग है। किस व्यवसाय से यहां तक पहुंचे हैं मैं सब जानता हूं। वह दवा के व्यवसाय से यहां तक पहुंचे हैं।

कौन हैं मदन सहनी

आपको बता दें कि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह के बेहद खास लोगों में से एक हैं। वहीं बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिथिलांचल के जाले से विधायक हैं और बीजेपी उन्हें ब्राह्मण चेहरा के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है।

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मदन साहनी जी ने क्या बोला है वह वही जाने उनके लिए मेरे मन में कोई भी दुर्भावना नहीं है। आपको बता दें कि मीडिया के सामने जीवेश कुमार और मदन सहनी जो भी कहे पर बिहार की राजनीति के अंदर ही अंदर उठापटक जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों मंत्री एक ही जिले से आते हैं इसलिए एक दूसरे की खामियों और खूबियां दोनों को बहुत अच्छे से पता है आपको बता दें कि बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन मदन साहनी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की जिसके बाद बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इसके बाद वह दिल्ली पहुंचे हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment