यूपी विधासभा चुनाव से पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मच गया है। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के बाद ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि ना तो अभी खेसारी लाल यादव के तरफ से की गई ना ही सपा के नेता ने इसको लेकर कुछ भी कहा है।
बंद कमरे मे हुई मुलाक़ात
आपको बता दें कि हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सपा प्रमुख से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे से बंद कमरे में बातचीत की। जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022 के शुरुवात में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के पहले खेसारी लाल यादव समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते है।
दिनेश लाल यादव के काउंटर मे उतार सकती है
वही अगर खबरों की माने तो खेसारी लाल यादव को सपा बीजेपी नेता और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव के काउंटर मे उतारना चाहती है। दरअसल साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले निरहुआ ने बीजेपी का दामन थामा था और अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव भी लड़ा था, ऐसे में अब समाजवादी पार्टी खेसारी लाल यादव को अपनी पार्टी में शामिल कर एक बड़ा दांव खेल सकती है।
भले ही 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव होना हो मगर इसकी तैयारी बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस नें अभी से करनी शुरू कर दी है। चुनाव के पहले छोटे छोटे दलों के साथ गठबंधन कर सपा ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार पर भी खास ध्यान दे रहे है।
सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
वैसे अखिलेश यादव के साथ हुई मुलाकात की जानकारी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। सबसे पहले अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘लोकप्रिय भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव से हुई मुलाक़ात और ‘बाइस में बाइसिकल’ के संकल्प की बात.’ जिसके बाद खेसारी ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस स्नेहिक मुलाकात से दिल गदगद हो गया अखिलेश यादव भैया. आपके इस संकल्प को पूरा करने में आपका छोटा अनुज आपके साथ है. भविष्य के लिए बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.’