5 लाख में Kwid या Alto में से कौन है बेस्ट कार, जानें दोनों की माइलेज और फीचर्स का अंतर

Which Car Is Best Between Kwid And Alto: रोजमर्रा की जिंदगी में जब भी हम परिवार के साथ सफर करने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहला ऑप्शन दिमाग में कार का ही आता है। कार से सफर करना आसान होता है और सुरक्षित भी, लेकिन कार खरीदने के लिए बजट सबसे बड़ी परेशानी बनता है। ऐसे में आइए हम आपको मार्केट में मौजूद 5 लाख रुपए की दो धांसू कारों के बारे में बताते हैं। इसके साथ ही हम आपको इन दोनों Renault Kwid और Maruti Alto फैमिली कारों के सेफ्टी फीचर से लेकर इनकी माइलेज के बारे में डिटेल में बताते हैं। आप इन सब के बारे में जानकर खुद अपनी बेस्ट कार को चुन सकते हैं।

Maruti Alto Tour H1 की माइलेज और खासियत

बता दे Maruti Alto Tour H1 कार शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। बात कार की माइलेज की करें तो बता दे कि ये सड़क पर 34 Kmpl की जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम है। बता दे Maruti Alto Tour H1 कार में K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट और डुअल VVT इंजन का विकल्प आपकों मिलता है। इसके साथ ही इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ-साथ फ्रंट सीट बेल्ट और आगे-पीछे दोनों पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे धांसू फीचर्स भी मिल रहे हैं।

बता दे कंपनी ने Maruti Alto Tour H1 कार में तीन कलर ऑप्शन Metallic Silky Silver, Arctic White और Metallic Granite Gray आपके लिए मार्केट में उतारा है।

Maruti Alto Tour H1 का इंजन

वहीं मारुति की Alto Tour H1 की ऑल्टो Tour H1 में आपकों इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) रिवर्स पार्किंग सेंसरी ऑफर किये गए हैं। साथ ही बता दे कि इस कार कि मैक्सिमम पावर 66.6Ps की है। बता दे किMaruti Alto Tour H1 के CNG वेरिएंट में 56.6 Ps की पावर मिलती। तो वहीं इसके पेट्रोल वेरियंट में कार 89 Nm का पीक टॉर्क और CNG मोड में 82.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होती है। बता दे ये कार पेट्रोल पर 24.60 kmpl और CNG में 34.46 km/kg तक की माइलेज ऑफर करती है।

Renault Kwid की माइलेज और कीमत

वहीं बात अब इस सेगमेंट में मौजूद दूसरी कार Renault Kwid की बात करते हैं, जिसमें आपकों 999cc का इंजन दिया जा रहा है, बता दे ये 67.06 Bhp की पॉवर देता है। इतना ही नहीं इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक औपकों दोनों ही ट्रांसमिशन दिये गए है। साथ ही बता दे कि ये धांसू कार 22.3 kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है।

वहीं बात Renault Kwid की सेफ्टी की करें तो बता दे कि इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ-साछ ईबीडी, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया जा रहा है। साथ ही कार में आपकों 279 लीटर का बूट स्पेस भी मिल रहा है। बता दे Renault Kwid की शुरूआती कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रही है। बता दे इस कार को कंपनी ने 5 वेरिएंट RXE, RXL, RXL (O), RXT और Climber के साथ मार्केट में पेश किया गया हैं।

इसके साथ ही बता दे कि इस कार में आपकों 6 मोनोटोन और 2 ड्यूल टोन शेड्स भी मिल रहे हैं। इस कार के ये दमदार इंजन 91 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। साथ ही इसमें आपकों Android Auto और Apple CarPlay जैसे अपडेटेड फीचर में मिल रहा है।

Kavita Tiwari