सोने की कीमतों पर उतार-चढ़ाव कहां से होता है? चैलेज! आप नहीं बता पाएगे इन 10 सवालो के जबाब

IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल जान कर चौंक जाएंगे आपसंघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। जिसमें लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें आत्मविश्वास और कुछ अलग सोचने की क्षमता की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इंटरव्यू में कुछ ऐसे टेढ़े मेढ़े सवाल पूछे जाते हैं जो सुनने में तो आसान लगता है पर वह दिमाग घुमा सकता है। आइए पढ़ते है सिर घुमा देने वाले सवाल और उनके जवाब

1- शराब की एक्सपायरी डेट कैसे तय की जाती है?

Ans- शराब और बियर की एक्सपायरी डेट उसके अंदर मौजूद अल्कोहल की मात्रा से तय की जाती है। अगर बियर में अल्कोहल की मात्रा 5% होती है तो इसकी एक्सपायर डेट 6 महीने रखी जाती है।

2- कोलकाता की पुलिस सफेद वर्दी क्यों पहनती है?

Ans- दरअसल कोलकाता समंदर के करीब बसा हुआ है। यहां गर्मी और नमी दोनों रहते हैं। इसलिए अंग्रेजों ने सफेद रंग चुना ताकि उनके यूनिफार्म सूरज की रोशनी से रिफ्लेक्ट हो जाए और कम गर्मी लगे।

3- जन जन गण मन मूल रूप से किस भाषा में लिखा गया था?

Ans- 1905 में इसे बंगाली में लिखा गया था। 27 दिसंबर 1911 को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोलकाता सभा में गाया गया था। उस समय बंगाल के बाहर के लोग इसे नहीं जानते थे।  संविधान में जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया।

4- विश्व जनसंख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans- 11 जुलाई

5- आपने इंद्रधनुष देखा होगा इसमें सभी रंगों का क्रम बताइए?

Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Indigo, Violet

6- एक औरत को देख राजेश कहता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है उस महिला से क्या संबंध है?

Ans- बहन

7- 404 ERROR में 404 ही क्यों लिखा होता है?

Ans- दरअसल वेब सर्च इंजन पर ना खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में ERROR दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है।

8- 1 से 100 तक की गिनती की स्पेलिंग में A अक्षर कितनी बार आता है?

Ans-  एक बार भी नहीं

9- एंड्राइड फोन में पहले से ही यूट्यूब इनस्टॉल क्यों रहता है?

Ans- यह बहुत ही दिलचस्प सवाल है जब भी आपने कोई नया फोन खरीदा होगा तो आपके फोन में यूट्यूब इंस्टॉल रहता है। एंड्रॉयड फोन में गूगल की सर्विसेज दी जाती है और यूट्यूब यूट्यूब गूगल का ही एक एप्लीकेशन है।

10- सोने की कीमतों पर उतार-चढ़ाव कहां से होता है?

Ans- आपको बता दें कि सोने की कीमतों को लंदन से रेगुलेट किया जाता है। करेंसी में होने वाले बदलाव से सोना महंगा या सस्ता होता है।

Manish Kumar

Leave a Comment