जब सलमान खान पर काफी भड़क गए थे नाना पाटेकर, गुस्से में कहा था इनकी कोई औकात नही

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान आये दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने फिल्मों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर। प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ सलमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बने रहते हैं। ये तो सब जानते हैं कि सलमान खान के नाम कई विवाद हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक बार एक्टर नाना पाटेकर सलमान के किसी बयान पर इतना भड़क गए थे कि उन्होंने भाईजान को खूब खरी खोटी सुनाई थी।

सलमान ने किया था पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर समर्थन :-

जब पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में आये सलमान खान पर भड़के थे नाना पाटेकर, गुस्से में कहा - इनकी कोई औकात नही

जी हां दरअसल ये पूरा मामला साल 2016 का है जब उरी में आतंकी हमला हुआ था और फिर बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर जमकर बवाल हुआ था। हालांकि इनसब के बीच सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया था और कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार आतंकी नही है इसलिए उन्हें बॉलीवुड में काम करने से नही रोकना चाहिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सलमान के ऊपर जमकर निशाना साधा था।

सलमान का नाम लिए बगैर नाना पाटेकर ने सुनाई थी खरी खोटी :-

जब पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में आये सलमान खान पर भड़के थे नाना पाटेकर, गुस्से में कहा - इनकी कोई औकात नही

यही नही सलमान के इस बयान पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘हमारे सबसे बड़े हीरो हमारे जवान हैं। हम तो बहुत मामूली और नकली लोग हैं। हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो। जो पटर पटर बोलते हैं उनकी औकात नहीं है इतनी अहमियत की। इसके आगे नाना पाटेकर ने बिना सलमान खान का नाम लिए ये कहा था कि हां आप लोग जिसके बारे में सोच रहे हैं मैं उसी के बारे में बात कर रहा हूँ।

अजय देवगन ने भी दिखाया था समर्थन :-

जब पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में आये सलमान खान पर भड़के थे नाना पाटेकर, गुस्से में कहा - इनकी कोई औकात नही

नाना पाटेकर ने आगे अपने बयान में कहा था, ‘सबसे पहले मेरा देश है। देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और न मैं जानना चाहूंगा। कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं। हमारी कीमत कुछ नहीं है। पहले मेरा देश है।’ आपको बतादें कि पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर ना सिर्फ नाना पाटेकर ने बल्कि अजय देवगन ने भी अपना समर्थन दिखाया था। उन्होंने कहा था कि ये वक़्त राष्ट्र के साथ खड़े होने का है।

whatsapp channel

google news

 
Share on