जब इंदिरा गांधी बहू सोनिया गांधी से कहा ‘घबराओ मत मैं भी जवान थी और मुझे भी प्यार हुआ था’

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने सोनिया गांधी से प्रेम विवाह किया था। जब राजीव गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे उसी दौरान उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से हुई थी। इन दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली और धीरे-धीरे प्यार मे तब्दील हो गई। 25 फरवरी 1968 को राजीव गांधी ने सोनिया गांधी के साथ शादी रचा ली और गांधी परिवार की बहू बन गई।

एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार राजदीप सरदेसाई को सोनिया गांधी ने अपनी सास इंदिरा गांधी से अपने संबंधों और उनसे पहली मुलाकात के बारे में बताया। साल 1965 के दौरान इंदिरा गांधी को राजीव गांधी और सोनिया के अफेयर के बारे में पता चला। इसके बाद होने वाली सास इंदिरा गांधी ने सोनिया गांधी को मिलने के लिए बुलाए। इसे लेकर सोनिया गांधी काफी नर्वस थी।

राजदीप सरदेसाई को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सोनिया गांधी ने इस मुलाकात के बारे में बताया उन्होंने कहा जब मैं उनसे मिली तो वह प्रधानमंत्री नहीं थी फिर भी मैं नर्वस और बहुत घबराई हुई थी। लेकिन वह बिल्कुल नॉर्मल थी मुझे अच्छे से इंग्लिश नहीं आती थी इसलिए वह मुझसे फ्रेंच से बातें करने लगी।

मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी काफी नर्वस थी लेकिन इंदिरा गांधी ने कहा कि घबराओ मत मैं भी जवान थी और मुझे भी प्यार हुआ था तो मैं इस बात को समझ सकती हूं। सोनिया गांधी के मुताबिक इंदिरा गांधी जैसी दिखती थी वह उससे बिल्कुल अलग थी। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी मेरे खाने से लेकर सबका ध्यान रखती थी। जैसे कोई मां अपने बच्चे का ख्याल रखती है बिल्कुल उसी तरह इंदिरा गांधी मेरा ख्याल रखती थी। उनकी वजह से मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं बाहरी हूं।

Manish Kumar

Leave a Comment