जब धर्मेंद्र ने की थी एक्ट्रेस तनुजा के साथ ऐसी गलत हरकत, एक्ट्रेस ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़

हमारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई कहानियां है जो पर्दे के पीछे ही रहती है। यहां ऐसे कई किस्से होते है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इन्ही में से एक किस्सा है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और मशहूर अदाकारा तनुजा से जुड़ा जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। 60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री तनुजा और बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम रह चुके हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। वही लोगों को भी इनकी जोड़ी खूब पसंद आती थी।

तनुजा ने मारा था धर्मेंद्र को थप्पड़ :-

Tanuja and dharmendra

चांद और सूरज’, ‘बहारें फिर आएंगी’, ‘इज्जत’ और ‘दो चोर’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने के दौरान धर्मेंद्र और तनुजा के बीच को बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गईं थी। दोनो एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे। मगर इनकी दोस्ती में एक ऐसा वक़्त आया जब तनुजा ने न सिर्फ धर्मेंद्र को थप्पड़ मारा था बल्कि उन्हें बेशर्म भी कह दिया था।

सेट पर धर्मेंद्र और तनुजा करते थें खूब सारी मस्ती :-

Dharmendra and tanuja

जी हां,दरअसल ये बात साल 1965 की है जब धर्मेंद्र और तनुजा एक साथ अपनी फिल्म ‘चांद और सूरज’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के समय दोनों की बॉन्डिंग बेहद अच्छी हो गई थी  और दोनों सेट पर खूब मस्ती भी किया करते थे। शूटिंग के दौरान दोनों साथ में जमकर वक़्त बिताया करते थे और आलम ये था कि धर्मेंद्र ने तनुजा को अपनी पत्नी से भी मिलवाया था।

Dharmendra and tanuja

लेकिन इसी बीच एक दिन धर्मेंद्र तनुजा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करने लगे थे। जिसके बाद तनुजा को धर्मेंद्र की ये हरकत ज़रा भी पसंद नहीं आई और वो गुस्से से लाल हो गईं। रिपोर्ट्स की माने तो धरमेंद्र ने शराब के नशे में तनुजा के साथ ये सब किया था।

धर्मेंद्र ने मांगी थी एक्ट्रेस से माफी :-

Dharmendra and tanuja

कहा जाता है कि तनुजा धर्मेंद्र के इस हरकत से काफी चौंक गईं थी और गुस्से में उन्होंने एक्टर को जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया था। उसके बाद तनुजा ने धर्मेंद्र को कहा था, “बेशर्म! मैं तुम्हारी बीवी को जानती हूं और तुम्हारी इतनी हिम्मत की मुझसे फ़्लर्ट करो”। हालांकि इस घटना के बाद धर्मेंद्र को शर्मिंदगी का अहसास हुआ और उन्होंने एक्ट्रेस से माफ़ी भी मांगी थी।