Chirag Paswan Mother: रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनता दल पार्टी की कमान संभाल रहे उनके बेटे चिराग पासवान पिता के निधन के बाद पहली बार अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी, जो रामविलास पासवान की पहली पत्नी थी उनसे मिलने अपनी मां रीना पासवान के साथ पहुंचे थे। 44 सालों में यह पहली बार था जब रीना पासवान और राजकुमारी देवी की मुलाकात हुई थी। इस दौरान चिराग पासवान ने दोनों मांओं का आशीर्वाद एक साथ लेकर चौतरफा सुर्खियां बटोरी थी।
पिता के सपने को चिराग पासवान ने किया था सच
रामविलास पासवान ने पहली शादी राजकुमारी देवी से की थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही वह राजकुमारी देवी से अलग हो गए थे और इसके बाद उन्हें एयर होस्टेस रीना देवी से प्यार हो गया। हवाई यात्रा से शुरू हुई यह प्रेम कहानी कुछ ही सालों में शादी तक पहुंच गई, जिसके बाद रामविलास पासवान ने कभी अपनी पहली पत्नी राजकुमारी देवी की तरफ मुड़ कर नहीं देखा। हालांकि यह बात अलग थी कि दोनों कभी भी ऑफिशल तौर पर अलग नहीं हुए थे।
वही रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान के साथ पहले अपने दादा-दादी के स्मारक स्थल पर पहुंचे, जहां दोनों ने अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद वह अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने उस विद्यालय को भी देखा, जहां रामविलास पासवान ने अपनी पढ़ाई की थी।
नदी में तैर कर पढ़ने जाते थे रामविलास पासवान
चिराग पासवान जब अपने पिता रामविलास पासवान के स्कूल को देखने पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता विद्यालय में पढ़ने के लिए नदी से तैर कर जाते थे। हालांकि अब विद्यालय का नवीनीकरण हो गया है और काफी कुछ बदल गया है। इस विद्यालय के नवीनीकरण के लिए उनके पिता रामविलास पासवान ने बहुत कुछ किया था। आज इसके बदले हुए स्वरूप की देन है कि आज यहां पर कंप्यूटर और लाइब्रेरी की भी व्यवस्था है।
दोनों गांव का एक साथ लिया आशीर्वाद
रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां 44 साल बाद एक-दूसरे से मिली थी, लेकिन इस मुलाकात का नजारा सबसे ज्यादा आनंदित करने वाला तब रहा जब चिराग पासवान ने अपनी दोनों मांओं के एक साथ पैर छुए और दोनों के गले लग कर एक साथ आशीर्वाद लिया।