जब बिहारी होने के वजह से उड़ता था मैथिली ठाकुर का मज़ाक, पापा के सामने खूब रोती थी

लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने आज पूरे दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अब उनके शोज़ केवल देश ही नही बल्कि विदेशों में भी आयोजित किये जाते हैं। हालांकि मैथिली ठाकुर जब बिहार से दिल्ली आई तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू में किया है।

अंग्रेजी को लेकर बच्चे उड़ाते थे मजाक :-

Maithili thakur

एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान मैथिली ठाकुर ने बताया कि जब वह दिल्ली आई और स्कूल में दाखिला लिया तब क्लास के बच्चे अंग्रेजी को लेकर उनका मजाक उड़ाते थे। मैथिली ने बताया, ‘शुरुआत में मैं स्कूल नहीं जाती थी लेकिन जब देखा कि सभी बच्चे स्कूल जा रहे हैं तब मेरा एडमिशन हुआ छठे क्लास में। उसके बाद कुछ कुछ दिक्कतें आईं जैसे मुझे इंग्लिश में कुछ समझ नहीं आता था।’

बिहारी भाषा सुनकर हंसते थे बच्चे :-

Maithili thakur

whatsapp channel

google news

 

अपने इंटरव्यू में मैथिली ने आगे बताया, ‘मैं बिलकुल ब्लैंक होती थी जब टीचर पढ़ा रहे होते थे या जब बच्चे इंग्लिश में मुझसे कुछ पूछते थे। क्योंकि जब वो समझते थे कि मैं बिहार से हूं तो जानबूझ कर मुझसे इंग्लिश में बात करते थे कि मैं क्या जवाब देती हूं।

Maithili Thakur

मुझे याद है कि जब एक बार मैम ने मुझसे पूछा कि बेटा तुम्हारी बुक कहां हैं? मैंने कहा कि मैम मैं खोज रही हूं, मिल नहीं रहा। मेरी बात सुनकर पूरी क्लास हंसने लगी। बाद में मुझे पता चला कि इधर खोजना नहीं ढूंढना बोलते हैं।’

पापा के सामने रो पड़ती थी मैथिली :-

Maithili Thakur

 

इंग्लिश के अलावा मैथिली ने हिंदी में भी कई ऐसी चीजें सीखीं जो उनके लिए बेहद नई थी। इस बारे में मैथिली ने बात करते हुए बताया, ‘मैंने खुद को सुधारना शुरू किया, पढ़ाई अच्छी की ताकि सबके सामने कॉन्फिडेंट रह पाऊं। स्कूल में मेरे साथ जो होता था उसके बारे में मम्मी को बताती थी, पापा के सामने रोती थी कि आज ये हुआ, वो हुआ। रोने पर पापा शांत कराते थे और कहते थे कि जो ऐसा बोलते हैं, उन्हें बोलने दो, अपना काम करो।’

कई रियलिटी शोज़ का रह चुकी हैं हिस्सा :-

Maithili thakur

आपको बतादें कि स्कूल में रहने के दौरान ही मैथिली ठाकुर ने कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की सिंगिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत हासिल की। महज 10 साल की उम्र में मैथिली ने जागरण में गाना शुरू कर दिया था। यही नही वह जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो, ‘सा रे गा मा पा, लील चैंप्स’ और इंडियन आइडल जूनियर का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

Maithili thakur

हालांकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता तब मिली जब उन्होंने ‘राइजिंग स्टार’ के पहले सीजन में हिस्सा लिया था। इस शो में उनके गायन को काफी प्यार मिला और वो शो की रनर अप थी।

Share on