कब लॉन्च होगी 5जी सर्विस? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद तारीख के साथ साझा की पूरी जानकारी

when 5g network will launch in india: देश के तमाम हिस्सों में लोग 5G मोबाइल सर्विस (5G Mobile Service) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे लेकर हाल ही में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बड़ी जानकारी साझा की है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अक्टूबर 2022 के दूसरे हफ्ते से देश में 5G सेवाएं लांच हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर 2022 तक देश में 5G मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च करने का प्लान सरकार (Government Plan For 5G Service) ने तैयार किया है, जिसके तहत देश के छोटे-बड़े सभी शहरों में 5जी सेवाओं का विस्तार चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

when 5g network will launch in india

कब लॉन्च होंगी 5G मोबाइल सर्विस

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 5जी सर्विस सभी लोगों के लिए अफॉर्डेबल हो। यानी हर ग्राहक 5जी सर्विस का फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि आने वाले 2 से 3 सालों में देश के हर कोने में 5G सेवा की शुरुआत हो जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने कहा हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द देश में 5G सर्विसेज को रोल आउट किया जा सके। टेलीकॉम कंपनियां भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। साथ ही इंस्टालेशन का काम भी जारी है। 12 अक्टूबर तक 5जी सर्विस की शुरुआत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसके बाद देश के तमाम शहरों को चरणबद्ध तरीके से इससे जोड़ा जाएगा।

5G सर्विस को लेकर क्या बोलें अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक स्पेक्ट्रम हार्मोनाइजेशन प्रक्रिया 5G सेवाओं के लिए बेहद जरूरी है। इसके तहत सभी दूरसंचार सर्विसेज प्रोवाइडर्स की सहमति के साथ एक बैंड के भीतर उपलब्ध रेडियो तरंग के एक समूह को एक निकटवर्ती ब्लॉक में लाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम हार्मोनाइजेशन से कंपनी की क्षमता में इजाफा होगा, क्योंकि एक बैंड में उनके पास उपलब्ध रेडियो तरंगों के हिस्से को एक साथ लाया जा सकता है लेकिन यह कार्य कंपनियों की आपसी सहमति से ही किया जा सकता है।

when 5g network will launch in india

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी से सरकार को हुआ फायदा

बता दें कि देश में दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी सोमवार 1 अगस्त 2022 को लगाई गई थी। रिकॉर्ड के मुताबिक इसमें 1.5 लाख करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी, जिसमें 4.3 लाख करोड़ रुपए के कुल 72 गीगाहर्टज स्पेक्ट्रम को रखा गया था, जिसमें 51,236 मेगाहर्ट्ज यानी 71% स्पेक्ट्रम की बिक्री हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में सरकार को पहले ही दिन अब तक का सबसे बड़ा इजाफा हुआ है।

Kavita Tiwari