व्हाट्सएप पर आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं देखेगा आपका नंबर, Whatsapp ला रहा नया फीचर

Whatsapp New Features: देश दुनिया में करोड़ों की संख्या में लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई तरह के फीचर्स लेकर आता है.अब अनजान लोगों से बातचीत करते समय आपका फोन नंबर चोरी नहीं होगा. यह फीचर्स बेहद शानदार साबित होगा और यह बिना नंबर सेव किए एक दूसरे से कनेक्ट होने में मदद करेगा. हम आपको व्हाट्सएप के search username features के बारे में बताने वाले हैं. यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है.

व्हाट्सएप बिटा पर दिखा यह फीचर- Whatsapp New Features

इस फीचर को कुछ समय पहले एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप बिटा पर देखा गया था. कंपनी के द्वारा खास तौर से प्लेटफार्म पर अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए इस फीचर को बनाया गया है. योर फेक्चर व्हाट्सएप कम्युनिटी का उपयोग करने वाले लोगों के लिए पहले से उपलब्ध है. योर फेक्चर अपने यूजर नेम का उपयोग करके कांटेक्ट को देखने की अनुमति देता है.

प्राइवेसी को ध्यान में रखकर आ रहा है यह फीचर

वेव क्लाइंट के लिए व्हाट्सएप यूजर नेम फीचर काफी लोकप्रिय व्हाट्सएप बीटा अपडेट ट्रैकिंग प्लेटफार्म WABetalnfo द्वारा देखा गया था. योर फेक्चर यूनीक यूजरनेम का इस्तेमाल करके यूजर्स को खोजने में मदद करता है. यह फीचर जल्दी व्हाट्सएप वेब के फ्यूचर अपडेट में रोल आउट होने वाला है. इस फीचर को यूजर की फोन नंबर आवश्यकता को समाप्त करके यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

WABetalnfo दिए गए जानकारी के अनुसार एंड्रॉयड और वेब क्लाइंट पर व्हाट्सएप यूजर जल्द ही प्लेटफार्म पर अपने प्रोफाइल को पर्सनलाइज करने के लिए यूजर नेम सेट कर पाएंगे. जब यूजर अपना यूजर नेम सेट कर लेगा तो उसके नंबर अन्य यूजर से छुपा दिए जाएंगे. यूजर्स के व्यक्तिगत यूजर नेम का उपयोग करके उसके कांटेक्ट को खोजना आसान हो जाएगा और इससे प्राइवेसी की रक्षा होगी.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Sony ने लांच किया POCKET AC, कहीं भी पहनकर घूम सकेंगे इसे , कीमत मात्र इतना

ये भी पढ़ें- क्या होता है Guarantee और Warranty में अंतर? मत रहिए कन्फ्यूज; जानिए यहां पूरी बात

योर फेक्चर टेलीग्राम के द्वारा पिछले कुछ समय से अपने यूजर्स को दिया जा रहा है. इसके आने से मेटा को फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप समेत तीन प्लेटफार्म को इंटीग्रेटेड करने में मदद मिलेगी. इसकी मदद से अब यूजर्स अजनबियों को अपना नंबर बताएं बिना उनसे चैटिंग कर पाएंगे.

Share on