हाल ही में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में चाय के बिल का फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। शताब्दी ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री ने तस्वीर साझा करते हुए दावा किया था कि 20 रुपए की चाय के बदले उनसे 50 रुपए का जीएसटी वसूल लिया गया। रेलवे की ओर से चाय पर 50 रुपए टैक्स के रूप में वसूलने से लोगों में काफी काफी गुस्सा है। लोग अपना गुस्सा आईआरसीटीसी पर उतार रहे हैं और जमकर लताड़ लगा रहे हैं। हालांकि इसके तुरंत बाद रेलवे के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि किसी भी यात्री से जरुरत से अधिक पैसा नहीं वसूला जाता है।
रेलवे अधिकारियों की मानें, तो शताब्दी या राजधानी जैसी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों ने अगर मील के साथ बुकिंग करता है तब उनसे कोई सर्विस टैक्स नहीं वसूला जाता है। अगर पैसेंजर्स आरक्षण करते दौरान ही खाना की बुकिंग नहीं करता है तो सर्विस चार्ज के रूप में 50 रुपए चुकाने पड़ते हैं। रेलवे के द्वारा यह गाइडलाइंस साल 2018 में ही जारी किया गया था। लेकिन ट्रेन में यात्रा करते दौरान खाने व पीने के सामान की असली कीमत क्या होती है? आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
देखें पूरी लिस्ट
- नाश्ता शाकाहारी- 40 रूपए
- स्टैंडर्ड मील शाकाहारी- 80,
- नाश्ता मांसाहारी- 50,
- स्टैंडर्ड मील मांसाहारी (चिकनकरी)- 130,
- स्टैंडर्ड मील मांसाहारी (अंडाकरी)- 90,
- शाकाहारी बिरयानी (350ग्राम)- 80,
- चिकन बिरयानी (350 ग्राम)- 110 और
- अंडा बिरयानी (350 ग्राम) के 90 रुपए निर्धारित हैं।
बात करें शताब्दी, दुरंतो या राजधानी में सुबह की चाय के लिए 35 रुपए, नाश्ता का 140, लंच या डिनर के 245 व शाम की चाय के 140 रुपए देने पड़ते हैं। दूरंतो/शताब्दी/राजधानी ट्रेन की चेयरकार, एसी 2 व एसी 3 में सुबह की चाय के 20 रुपए, नाश्ता के 120, लंच और डिनर का 185 रुपए और शाम की चाय के 90 रुपए निर्धारित है। दूरंतो की शयनयान श्रेणी में सुबह की चाय के 15 रुपए, नाश्ता के 65, लंच व डिनर के 120 जबकि शाम की चाय के लिए 50 रुपए देने पड़ते हैं।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023