ऐसी क्या चीज है जिसके कारण हम दीवार के इस पार से उस पार देख सकते हैं? बताये 10 अजूबे सवाल

UPSC परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है यूपीएससी परीक्षा को क्रेक करना किसी भी युवा या फिर युवती का सपना होता है। सिविल सर्विसेज में शामिल होने के लिए किसी भी परीक्षार्थी को कई चरण से होकर गुजरना पड़ता है इसमें पहले प्रि, फिर मेंस और आखिर में इंटरव्यू देना होता है आईएएस इंटरव्यू सिर्फ आपके ज्ञान को परखने के लिए नहीं किए जाते इसके जरिए आपकी कई क्षमताओं का भी आकलन किया जाता है। ऐसे में कई बार आपसे फंसाने वाले सवाल भी पूछे जाते हैं इंटरव्यू लेने वाला आपको भावनात्मक रूप से उकसा भी सकता है। आज हम ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए आए हैं देखते हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के जवाब आप कितनी आसानी से दे पाते हैं।

1- अगर आपको 1 दिन का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो सबसे पहला फैसला क्या लेंगे?

Ans- इस प्रश्न का एक आईएस कैंडिडेट ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया उन्होंने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। इसलिए सबसे पहले मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराऊंगा। हमारे देश में ऐसे बहुत युवा है जो उच्च शिक्षा देने के बावजूद बेरोजगार है और इधर-उधर भटक रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा खासकर लड़कियों के लिए जिसमें उनके मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सके।

2- पिंपल्स चेहरे पर ही क्यों आते हैं?

Ans- अक्सर देखा होगा कि चेहरे पर ही पिंपल्स निकलते हैं आम तौर पर एंड्रोजन हार्मोन द्वारा पिंपल को ट्रिगर किया जाता है इसके अलावा स्किन ऑयली होने की वजह भी पिंपल होते हैं दूसरा यह समस्या जेनेटिक भी हो सकती है। चेहरा काफी कोमल एरिया होता हैं।

3- ऐसा कौन सा काम है जो हमारे समाज में कोई भी कुंवारी लड़की नहीं कर सकती?

Ans- कोई भी कुंवारी लड़की अपने मांग में सिंदूर नहीं भर सकती।

4- वह क्या है जिसके कारण हम दीवार के इस पार से उस पार देख सकते हैं?

Ans- खिड़की

5- प्रभु श्री राम की बहन का क्या नाम था?

Ans- प्रभु श्री राम की बड़ी बहन का नाम शांता देवी है। वह महाराजा दशरथ और रानी कौशल्या की पुत्री थी।

6- मरने के बाद मनुष्य के शरीर का वजन कितना कम हो जाता है?

Ans- 21 ग्राम

7- क्या दूध पीने से दिमाग तेज होता है या फिर यह बस एक मिथक है?

Ans- ऐसा कहा जाता है कि दूध पीने से दिमाग तेज होता है और हड्डियां मजबूत होती है। आपको बता दें कि दूध को संपूर्ण आहार कहा गया है। इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है दूध में हल्दी मिलाकर पीने पर मन की एकाग्रता बढ़ती है दूध में मौजूद मैग्निशियम से मेमोरी पावर बढ़ती है। कई ऐसे सारे रिसर्च हैं जिसमें दावा भी किया गया है कि दूध पीने से दिमाग की ताकत बढ़ती है।

8- Email को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans- Email को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक डाक कहते हैं। ईमेल पर भेजे गए डॉक्यूमेंट को सॉफ्ट कॉपी कहा जाता है।

9- एक घड़ी लगातार तेज हो रही है रविवार सुबह 8:00 बजे 5 मिनट पीछे थी यदि वह मंगलवार सुबह 8:00 बजे 7 मिनट आगे थी तब इसमें सही समय कब दिखाया होगा?

 Ans- 11:30 बजे

10- लड़की से पूछा गया आपके ऑफिस में आकर कोई लड़का आपके साथ सेल्फी लेना चाहे तो क्या करेगी?

Ans- यह सवाल एक आईएस कैंडिडेट लड़की से पूछा गया पहले तो वो थोड़ा घबरा गई इसके बाद काफी देर तक सोचने पर उन्होंने जवाब दिया कि हमें ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जाएगा कि इस तरह की स्थिति में कैसे निपटना है। लड़की ने बताया कि जब कोई अफसर समाज सेवक बनकर लोगों की सेवा करता है तो लोग उनके फैन हो जाते हैं और उनके साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं। क्योंकि एक अफसर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता ऐसे में सेल्फी खिंचवाना है या नहीं यह सिचुएशन पर डिपेंड करता है।

Manish Kumar

Leave a Comment