Factory Outlet क्या होता है? हर जगह से कम कीमत मे यहाँ सामान मिलने की क्या वजह है? जाने

फैक्ट्री आउटलेट के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। यहां पर सामान दुकानों और अन्य जगहों के तुलना में बेहद सस्ता मिलता है। कुछ लोगों को लगता है कि यहां पर सस्ता सामान तो मिलता है लेकिन यहां का सामान डिफेक्ट होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको factory outlet का कॉन्सेप्ट समझने वाले हैं।

क्या होता है Factory Outlet

फैक्ट्री आउटलेट वह जगह होती है जहां कोई भी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा सीधे अपना प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचाया जाता है। इस कंपनी को फ्रेंचाइजी या फिर किसी डीलरशिप के तौर पर किसी को नहीं दिया जाता है। आसान शब्दों में समझे तो फैक्ट्री आउटलेट कंपनी और ग्राहक के बीच मेडिएटर को खत्म कर देता है।

क्यों फैक्ट्री आउटलेट में सस्ता मिलता है सामान

फैक्ट्री आउटलेट में जो भी प्रोडक्ट रखा जाता है उनमें से कई के लेटेस्ट मॉडल या स्टाइल आ जाते हैं। ऐसे में कंपनी को लगने लगता है कि मॉडल जितना पुराना हो जाएगा उसको बेचना उतना ही मुश्किल हो जाएगा। जैसे किसी मोबाइल फोन ल लेटैस्ट वर्शन आता है तो पुराना मोबाइल फोन लोग नहीं खरीदते हैं। ऐसे में उसको कम कीमत में बेच दिया जाता है।

लेवलिंग डिफेक्ट : इसका एक यह भी कारण है कि प्रोडक्ट में अगर लेबलिंग डिफेक्ट होती है तो उसको सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है। जैसे की साइज स्टाइल या वॉशिंग इंस्ट्रक्शन वाले टैग अगर गड़बड़ हो जाते हैं तो इन सभी प्रोडक्ट्स को शोरूम से फैक्ट्री आउटलेट में स्थित है सस्ते दामों में बेचा जाता है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  75 लाख की कार में घूमती नजर आई दिल्ली की 'बड़ा पाव गर्ल', वीडियो देख हैरान हुए लोग; देखें

ये भी पढ़ें- Fake Call Alert: अब फर्जी कॉल नहीं करेगा परेशान, सरकार ला रही है DCA सिस्टम; जानिए क्या मिलेगा फायदा

डिजाइन में होने वाली परेशानी: किसी प्रोडक्ट में अगर डिजाइन की थोड़ी भी गड़बड़ी होती है तो वह सामान फैक्ट्री आउटलेट में भेज दिया जाता है।डिजाइन में डिफेक्ट होने के बाद इसको फैक्ट्री आउटलेट में भेजा जाता है और सस्ते में सप्लाई किया जाता है।

क्वालिटी में परेशानी : कई बार प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर शिकायतें मिलने लगती है। इसके बाद शोरूम इको हटाकर सीधा फैक्ट्री आउटलेट में भेज देती है ताकि शोरूम की इमेज ना खराब हो। और शोरूम में इसको सस्ते दामों में बेच दिया जाता है।

Share on