सब टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से लोगों का मनोरंजन करते आ रही है। इस धारावाहिक शो की कहानी जेठालाल चंपकलाल गड़ा के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। जेठालाल और दया की जोड़ी काफी पसंद की जाती है।
आपको बता दें कि इस धारावाहिक शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी और दया भाभी का किरदार दिशा वकानी निभा रहे हैं। हालांकि कई सालों से दिशा वकानी ब्रेक पर है और उनकी वापसी का कुछ अता पता नहीं है। कई बार ऐसी खबरें आई की दिशा जल्द ही शो में वापसी कर सकती है। दिशा वकानी का तो नहीं पता पर खबरों की मानें तो उनकी मां शो में नजर आई तो आप जरूर हैरान हो जाएंगे।
शो में कई बार आपने देखा होगा कि दया अपनी मां से फोन पर बात करती है लेकिन आज तक उनका चेहरा किसी ने नहीं देखा। जेठालाल अपनी सास से बहुत चिढ़ते हैं। लेकिन उन्होंने कई बार मिलने की इच्छा जताई पर वह मिल नहीं सके ना ही उन्हें कभी देखा पाए। पॉपुलर कलाकार केतकी देव ने दयाबेन की मां और जेठालाल की सास का रोल प्ले करने की इच्छा जाहिर की है।
इन्होने कई फिल्मों और टीवी सिरियल में मजेदार रोल किए हैं। उन्होंने ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ फिल्म में जॉनी लीवर की पत्नी का किरादर निभाया था। उनकी कॉमिक स्टाइल और टाइमिंग भी दया भाभी यानी दिशा वकानी से काफी मिलती है।
केतकी गुजराती हैं और उन्होंने गुजराती सिनेमा में काफी काम किया है। केतकी ने टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपनी पहचान बनाई थीं। इस शो में वो दकक्षा वीरानी के किरदार में नजर आईं थी।
केतकी ने खुद जाहिर की इच्छा
कोईमोई को दिए गए एक इंटरव्यू में दवे ने कहा कि अगर उन्हें यह रोल ऑफर किया जाता है तो वह इसे जरूर करेंगे। हालांकि कुछ समय पहले ही यह अफवाह हो रही थी कि केतकी दवे जेठालाल की सास का किरदार निभाते नजर आएंगी लेकिन यह सच नहीं था। हालांकि अब इन्होंने खुद ही इंटरव्यू के जरिए शो में आने की इच्छा जाहिर की है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस शो के मेकर्स उन्हें इस शो का हिस्सा बनाएंगे या नहीं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024